Mahira Khan photo: पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा अपनी खूबसूरती के लिए सुर्खियों में बनी रहती है. सोशल मीडिया पर एक बार फिर माहिरा खान सुर्खियो में बनी हई हैं. माहिरा खान ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर की है जिसमें वह गूगल के हेडक्वार्टर में नजर आ रही है. वह गूगल के हेडक्वार्टर के इंवेट में हिस्सा लेने पहुंची थी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Mahira Khan photo: पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है. माहिरा ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर की है जिसमें वह गूगल की हेडक्वार्टर में है, माहिरा खान ने फोटो शेयर करते हुए लिखा गूगल का हेडक्वार्टर में आकर उन्हें बहुत ही अच्छा लगा है. और वह वापस नहीं जाना चाहती है. माहिरा खान एक खूबसूरत पाकिस्तानी एक्ट्रेस है सोशल मीडिया पर उनकी सेक्सी फोटो अक्सर वायरल रहती है. माहिरा खान बॉलीवुड में शाहरुख खान की फिल्म रईस से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. माहिरा खान फिल्म रईस में शाहरूख खान के अपोजिट कास्ट की गई थी. लेकिन माहिरा खान को भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के बैन झेलना पड़ा था.
माहिरा खान ना केवल अपनी एक्टिंग बल्कि अपने हॉट और सेक्सी अवतार के लिए जानी जाती है. उनकी सेक्सी और हॉट अवतार सोशल मीडिया पर छाया रहता है. कुछ समय पहले माहिरा ने हॉट फोटोशूट कराया था जो कि काफी दिनों तक सुर्खियों में बना हुआ था.
https://youtu.be/WkcvAqJxG-U
https://www.instagram.com/p/Bpo3bqynH0Y/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=3io4r09p3gdk
बता दें कि माहिरा खान का नाम बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के साथ भी जुड़ चुका है. दोनों के अफेयर की खबरें मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई थी. अमेरिका में दोनों को साथ में एन्जॉय करते हुए देखा गया था. तभी से दोनों के डेट करने की खबरें आ रही है. माहिरा और रणबीर ने अभी तक इस पर अपनी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
https://www.instagram.com/p/BpoGkDYnp6n/?taken-by=mahirahkhan
https://www.instagram.com/p/BpRuPlVnX_S/?taken-by=mahirahkhan
https://www.instagram.com/p/BoGqcXEHcEc/?taken-by=mahirahkhan
https://www.instagram.com/p/BnbDHSYFgw3/?taken-by=mahirahkhan
https://youtu.be/ROYxmdmKzUk