मुंबई : पिछले कुछ दिन महिमा चौधरी के लिए बहुत बुरे रहें हैं। दरअसल माहिमा चौधरी ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही थी और इस बात का खुलासा खुद अभिनेत्री ने अनुपम खेर के साथ बातचीत के दौरान किया। इन दिनों महिमा चौधरी लखनऊ में अनुपम खेर के साथ ‘द सिग्नेचर’ की शूटिंग में व्यस्थ हैं। इस दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में बातचीत करते हुए अपनी बेटी आर्यना के बारे के बारें में ढेर सारी बातें बताई। उन्होंने बताया जब वो कैंसर से जूझ रही थीं तब उनकी बेटी ने कोरोना के डर से स्कूल जाना छोड़ दिया था।
महिमा बताती हैं ‘जब मैं कैंसर की रिकवरी की स्टेज में थीं, तब मेरी बेटी ने स्कूल जाना छोड़ दिया था, वो मेरी और घर की देखभाल करती थी। वो उस समय अपनी पढ़ाई ऑनलाइन ही करती थी।मुझे याद हैं उसने मुझे कहा था कि, कोविड रिस्क के चलते मैं स्कूल नहीं जा रही हूं। कोविड फेज के बाद जब दोबारा स्कूल खुले, तब भी वो स्कूल नहीं गई और मेरी खूब देखभाल की।’
वहीं सोशल मीडिया पर महिमा का विग पहने हुए वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें वो पहले की तरह काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। वीडियो में अनुपम उनसे फिल्म के टाइटल का नाम पूछते हैं तो वो कहती हैं ‘लास्ट सिग्नेचर’। फिर अनुपम कहते हैं, ‘लास्ट को हटा दो’। उसके बाद महिमा कहती हैं ‘सिग्नेचर’।
अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें महिमा चौधरी शॉर्ट हेयर के साथ नजर आ रही हैं। महिमा खिड़की के पास बैठी हुईं है और अनुपम खेर वीडियो लेते हुए उनसे पूछते हैं कि वह क्या सोच रही हैं, जिसका जवाब देते हुए अभिनेत्री बताती हैं कि वह जब ट्रीटमेंट करवा रही थीं तो उस दौरान अनुपम ने उन्हें कॉल किया था और वह समझ गई थीं कि यह एक जरुरी कॉल है। जब उन्होंने उन्हें अपनी फिल्म में काम करने का ऑफर दिया था तो वह सोच में भी पड़ गईं। महिमा ने अनुपम खेर को ये भी बताया कि जब ट्रीटमेंट के दौरान उनके बाल चले गए तो उस दौरान उन्हें कई फिल्मों और वेब सीरिज के लिए भी कॉल भी आए थे ।
अभिनेत्री इस वीडियो में अपने कैंसर डिटेक्ट होने के बारे में डिटेल में अनुपम खेर को बताती हैं और अपने कैंसर के बारे में बताते हुए महिमा ने ये भी बताया कि अनुपम खेर उनके अच्छे दोस्त हैं, इसलिए उन्होंने ये बता दिया। बता दें, महिमा ने अपने कैंसर की बात अपने माता – पिता को भी नहीं बताई थी।अपनी बात की शुरुआत करते हुए महिमा चौधरी ने खुद को काफी मजबूत रखा, लेकिन अंत में वह काफी भावुक हो गई। अपनी इस वीडियो में महिमा चौधरी ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं महिलाओं की हिम्मत बढ़ाती नजर आ रही हैं।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…