Mahi Gill Web Series Fixerr Crew Attacked: एक्ट्रेस माही गिल की वेब सीरीज फिक्सर प्रोडएक्शन टीम पर कुछ हमलावरों ने हमला कर दिया जिसके बाद मुंबई पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. हमला किए गए टीम के 2 सदस्य गंभीरता रूप से घायल हो गए हैं. फिलहाल उनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. इन हमलावरों ने इस टीम पर क्यों हमला किया था अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है,लेकिन हमलावरों ने अपनी सफाई में कहा कि वह इस वेब सीरीज की शूटिंग जहां कर रहे हैं वह उनकी इजाजत नहीं थी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: एक्ट्रेस माही गिल की वेब सीरीज फिक्सर प्रोडक्शन टीम पर कुछ हमलावरों ने हमला कर दिया है . इस हमले में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मुबंई पुलिस ने 7 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है. ये घटना मंबई के ठाणे जिले के घोडबंदर इलाके में हुई है. इस हमले के बाद प्रोडक्शन टीम ने पुलिस को शिकायत कर इस बात की जानकारी दी. इस फिल्म के एसोसिएट प्रोड्यूसर राजवीर आहूजा के अनुसार कुछ लोगों ने इस सीरीज की शूटिंग के दौरान टीम के मेंबर्स पर लाठियां से हमला किया. इस हमले के बाद 10 लोगों को चोटें आईं हैं. यही नहीं उन्होंने बताया कि इन हमलावरों ने एक्ट्रेस माही गिल के साथ बदसलूकी करने की भी पूरी कोशिश की थी.
इस हमले बाद एक्ट्रेस माही गिल ने बताया कि उन्हें बचाने के चक्कर में सीरियल के डीओपी संतोष तानडुल्य बुरी घायल हो गए हैं. वही उन्होंने बताया कि इन हमलावरों का कहना है कि उनके पास इस वेब सीरीज की शूटिंग की मंजूरी नहीं है. वही प्रोडक्शन टीम का कहना है कि उन्होंने सभी तरह की जरूरी परमिशन है. बताते चले कि इस हमले में सेट पर मौजूद कई चीजों का भी काफी नुकसान हुआ है.
इस घटना के बाद फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने इस हमले की निंदा करते हुए महाराष्ट्र के सीएम से इस मामले पर एक्शन लेने की बात कही है. वही महाराष्ट्र के डीजीपी से भी इस हमले के हमलावरों के खिलाफ एक्शने लेने को कहा है. संभावना जताीई जा रही है कि इस इस वेबी सीरीज की टीम आज यानी वीरवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस से मिल सकते हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=mFi9H8To9PQ
माही गिल को रिम्पी गिल के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने हिन्दी और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया हुआ है. अनुराग कश्यप की फिल्म देव डी में पारो के रोल के लिए भी इनको काफी पहचान मिली है. इसके अलावा माही फिल्म साहेब बीवी और गुलाम गैंगस्टार में भी नजर आ चुकी हैं. उन्हें कई फिल्मों के लिए कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं.