फिल्म निर्देशक महेश भट्ट ने एक इंटरव्यू में अपने निजी जीवन पर बात करते हुए अपने पिता और अपने बेटे के साथ बिगड़े रिश्तों के बारे में खुलकर बताया. उन्होंने बताया कि किस तरह उनके लिए पिता का होना न होने के बराबर था.
नई दिल्ली. बॉलीवुड के जाने माने फिल्म निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट ने एक इंटरव्यू में अपने निजी जीवन के बारे में कुछ ऐसा कहा कि कोई भी जानकर चौंक जाए. दरअसल एक पिता के रूप में वे कैसे हैं इस सवाल पर उनका जवाब था कि मुझे नहीं मालूम बाप कैसा होता है. मैं एक अकेली मुस्लिम औरत का नाजायज बेटा हूं जिसका नाम शिरीन मोहम्मद अली है. उन्होंने कहा कि मेरे पास पापा से जुड़ी कोई याद नहीं है इसलिए मुझे नहीं पता कि एक पिता को कैसा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनके पिता नानाभाई भट्ट होकर भी नहीं थे.
अंग्रेजी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अपने नाम को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि एक बार मैंने अपनी मां से पूछा कि मेरे नाम का क्या मतलब है तो उन्होंने कहा कि ये नाम तुम्हारे पिता ने रखा था, मैं उनसे पूछकर बताती हूं. फिर अगली बार जब मैं उनसे मिला तो उन्होंने बताया कि महेश का मतलब होता है देवों के देव. एक बच्चे के रूप में मुझे ये नाम कभी पसंद नहीं आय़ा क्योंकि भगवान महेश गुस्से वाले थे और उन्होंने अपने बेटे का सिर काट दिया था. मैं चाहता था कि मेरा नाम गणेश हो. भगवान गणेश के पिता की तरह मेरे पिता भी मेरे लिए एक अजनबी थे. वो मेरी जिंदगी से गायब थे.
इसके अलावा बेटे राहुल भट्ट के साथ रिश्तों को लेकर महेश भट्ट ने कहा कि जब वह तीन साल का था तो मैंने घर छोड़ दिया और उसे अहसास हुआ कि मैंने एक दूसरी औरत के लिए परिवार छोड़ दिया है. ये बात सच है और मैं इसे नकार भी नहीं सकता. हम बाप बेटे के रिश्ते खराब थे लेकिन कभी खत्म नहीं हुए थे. राहुल के आतंकी डेविड हेडली का जिम ट्रेनर होने की खबर के समय परिवार वापस साथ आया. तब बेटे को अहसास हुआ कि मैं उसे कभी छोड़कर गया ही नहीं था.
महेश भट्ट ने बताया कि हमारे रिश्ते फिर से मजबूत हो रहे थे. मेरे लिए उसके मन में जो भी गुस्सा था उसे मैंने उसकी ताकत बनाने के लिए प्रेरित किया और उसने मेहनत से खुद को साबित भी किया. आज वह बड़े बड़े लोगों का फिटनेस गुरु है लेकिन उसने कभी मेरे नाम कि गलत फायदा नहीं उठाया.
संजू का मु्न्नाभाई बनने के लिए रणबीर कपूर को एक-दो नहीं देने पड़े 10 लुक टेस्ट, सामने आया वीडियो
सनी लियोनी ने फैन्स से शेयर की फोटो, उनके साथ दिख रही इस खूबसूरत लड़की से ये है उनका रिश्ता