नई दिल्ली: महेश भट्ट और पूजा भट्ट जल्द ही अपना नया पॉडकास्ट “मैंने दिल से कहा” लॉन्च करने वाले हैं, जिसे इमरान जाहिद ने प्रोड्यूस किया है। इस पॉडकास्ट के जरिए महेश और पूजा भट्ट फेम,प्यार और लत जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे। वहीं इस पॉडकास्ट में लिसनर को इन विषयों पर एक अनफ़िल्टर्ड नजरिया देखने को मिलेगा, जहां महेश भट्ट अपने डीप और डार्क एक्सपीरियंस शेयर करेंगे।
महेश भट्ट ने बताया कि नशे की लत केवल पदार्थों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह उस खालीपन को भरने की कोशिश है जिसे लोग अक्सर पहचानने या चर्चा करने में असमर्थ रहते हैं। उन्होंने कहा, “नशे की लत उन व्यवहारों से संबंधित होती है जो किसी जरूरत को पूरा करने के लिए उमड़ती हैं।” इस पॉडकास्ट के जरिए महेश भट्ट ने अपने लिसनर्स का ध्यान नशे की लत के प्रति उनका नजरिया बदलने पर ज़ोर देंगे। इसके साथ ही वह इस पर पुनर्विचार करने और इस पर सहानुभूति और समझ के साथ बात करने का कारण बातएंगे।
वहीं पूजा भट्ट भी इस पॉडकास्ट का हिस्सा होंगी और अपने पिता के साथ नशे की लत के सेंसिटिव और इमोशनल पहलुओं पर खुलकर चर्चा करेंगी। उन्होंने कहा कि यह पॉडकास्ट उन अनुभवों पर भी ज़ोर डालेगा, जिन्हें अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है। इसमें महेश और पूजा भट्ट की पर्सनल वीकनेस और स्ट्रेंथ को भी दिखाया जाएगा।
इस पॉडकास्ट के निर्माता इमरान जाहिद ने कहा कि यह प्रोजेक्ट उनके दिल के बेहद करीब है। उन्होंने महेश और पूजा भट्ट के साथ बिताए पलों को अपने जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया। “मैंने दिल से कहा” पॉडकास्ट जल्द ही लिसनर के बीच आने को तैयार हैं.
यह भी पढ़ें: कैसी है सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म Yudhra, क्या दर्शकों का जीत पाएगी दिल
नई दिल्ली: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…