Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • साउथ में धमाल मचाने के बाद महेश बाबू की सुपरहिट फिल्म ‘भारत अने नेनु’ का जल्द बनेगा हिंदी वर्जन

साउथ में धमाल मचाने के बाद महेश बाबू की सुपरहिट फिल्म ‘भारत अने नेनु’ का जल्द बनेगा हिंदी वर्जन

सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म 'भरत अने नेनु' की सफलता के बाद फिल्म मेकर्स जल्द ही इसको हिंदी वर्जन में रिलीज करने जा रहे हैं.फिल्म ने कुछ ही दिनों में ही 100 करोड़ की है. जिस वजह से मेकर्स का मानना है कि दर्शकों में इसके लिए क्रेज देखकर इसे दूसरी भाषाओं में भी रिलीज करना चाहिए.

Advertisement
mahesh babu recent released hit film bharat ane nenu will be dubbed in hindi
  • April 24, 2018 9:43 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. साउथ फिल्मों सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म ‘भरत अने नेनु’ का जल्द ही हिंदी वर्जन रिलीज होने वाली हैं. डायरेक्टर कोर्तला शिव ने फिल्म की सफलता को देखते हुए फिल्म का हिंदी में भी वर्जन रिलीज करने के बारे में सोच रहे है. खास बात है कि इस फिल्म ने कुछ ही दिनों में ही 100 करोड़ की है. जिस वजह से मेकर्स का मानना है कि दर्शकों में इसके लिए क्रेज देखकर इसे दूसरी भाषाओं में भी रिलीज करना चाहिए.

डायरेक्टर ने कहा, कि फिल्म की सफलता और फिल्म के मेसेज का असर देखते हुए अब हिंदी के साथ अन्य भाषाओं में इसकी डबिंग की प्लानिंग कर रहे हैं. ‘भरत अने नेनु’ पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म में महेश बाबू और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं. बता दें कि करीब 75 करोड़ में बनी इस फिल्म में महेश बाबू एक युवा मुख्यमंत्री का किरदार निभाते नजर आए हैं, जो अपने पिता के निधन के बाद उनकी कुर्सी संभालता है. जो अपने राज्य से युवाओं के अधिकारों के लिए लड़ता है. इस फिल्म में ऐक्टर और सिंगर फरहान अख्तर ने तेलुगू फिल्मों में गाना गया है. यह फरहान की तेलुगू डेब्यू फिल्म हैं.

बता दें कि साउथ कई फिल्में हिंदी में पहले भी डबिंग की जा चुकी हैं. आजकल साउथ की फिल्में बॉलीवुड को काफी टक्कर दे रही हैं. फिल्म बाहुबली साउथ की सबसे सुपरहिट फिल्म है जिसके रिलीज के बाद से बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्म बाहुबली के सामने टिक नहीं पाई थी. वहीं साउथ की कई फिल्मों को बॉलीवुड डायरेक्टर रिमेक करते हैं.

जन्मदिन विशेष: हीरो नहीं बल्कि अपने पापा की तरह डायरेक्टर बनना चाहते थे वरुण धवन

चेक बाउंस केस में सजा और 11 करोड़ रुपए के जुर्माने खिलाफ हाई कोर्ट जाएंगे राजपाल यादव

https://www.youtube.com/watch?v=jbVozM_rJic

 

Tags

Advertisement