नई दिल्ली, इन दिनों बॉलीवुड को लेकर अपने बयान से साउथ सुपर स्टार महेश बाबू हर जगह छाए हुए हैं. इन चर्चाओं का कारण उनका ‘बॉलीवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता’ वाला बयान है. तो आइये जानते हैं कि वाकई महेश बाबू की नेटवर्थ कितनी है और क्या सच में वह फीस के मामले में बॉलीवुड स्टार्स को टक्कर देते हैं.
भाषा विवाद के बाद अब एक बार फिर बॉलीवुड सिनेमा और टॉलीवुड सिनेमा आमने सामने हैं. इस बार कारण साउथ सुपर स्टार महेश बाबू का एक बयान है जिसमें उन्होंने हिंदी फिल्मों में बात करने के जवाब में उनकी फीस को लेकर हिंदी सिनेमा उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता की बात कही थी. आपको बता दें, महेश बाबू टॉप अभिनेताओं में से एक हैं. उनकी फिल्में धड़ल्ले से चला करती हैं. तो क्या उनकी अफोर्ड न करने वाली बात सच है?
महेश बाबू उन अभिनेताओं में से एक हैं जिन्हें इंडस्ट्री का किंग भी कहा जाता है. उनको देखने के लिए उनके फैंस दिल थाम लेते हैं. फिल्मों की बात करें तो अमूमन ही कोई फिल्म ऐसी होगी जो अच्छी कमाई न करती हो. तगड़े अभिनेताओं की लिस्ट में महेश बाबू को शुमार किया जाता रहा है. इसी के साथ वह साउथ सिनेमा में सबसे ज़्यादा फीस चार्ज करने वाले अभिनेता भी हैं. रिपोर्ट्स की माने तो महेश बाबू फिल्म के लिए 55 करोड़ रुपये की फीस चार्ज करते थे लेकिन अब अभिनेता ने अपनी फीस बढ़ा दी है. अब वह प्रत्येक फिल्म के लिए 80 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
दरअसल साउथ के चहिते सुपर स्टार महेश बाबू पिछले दिनों एक ट्रेलर रिलीज़ इवेंट में गए थे. इस दौरान उन्होंने हिंदी सिनेमा के लिए बड़ा बयान दिया है. उनसे जब बॉलीवुड में काम करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हिंदी सिनेमा उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता है. वह हिंदी फिल्मों में काम कर अपना समय नहीं बर्बाद करना चाहते हैं. अब महेश बाबू अपने इस बयान को लेकर काफी चर्चा में हैं.
यह भी पढ़ें:
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…