मनोरंजन : फीस के मामले में बॉलीवुड स्टार्स को टक्कर देते हैं महेश बाबू, उड़ जाएंगे होश

नई दिल्ली, इन दिनों बॉलीवुड को लेकर अपने बयान से साउथ सुपर स्टार महेश बाबू हर जगह छाए हुए हैं. इन चर्चाओं का कारण उनका ‘बॉलीवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता’ वाला बयान है. तो आइये जानते हैं कि वाकई महेश बाबू की नेटवर्थ कितनी है और क्या सच में वह फीस के मामले में […]

Advertisement
मनोरंजन : फीस के मामले में बॉलीवुड स्टार्स को टक्कर देते हैं महेश बाबू, उड़ जाएंगे होश

Riya Kumari

  • May 11, 2022 3:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, इन दिनों बॉलीवुड को लेकर अपने बयान से साउथ सुपर स्टार महेश बाबू हर जगह छाए हुए हैं. इन चर्चाओं का कारण उनका ‘बॉलीवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता’ वाला बयान है. तो आइये जानते हैं कि वाकई महेश बाबू की नेटवर्थ कितनी है और क्या सच में वह फीस के मामले में बॉलीवुड स्टार्स को टक्कर देते हैं.

फिर छिड़ गया है विवाद

भाषा विवाद के बाद अब एक बार फिर बॉलीवुड सिनेमा और टॉलीवुड सिनेमा आमने सामने हैं. इस बार कारण साउथ सुपर स्टार महेश बाबू का एक बयान है जिसमें उन्होंने हिंदी फिल्मों में बात करने के जवाब में उनकी फीस को लेकर हिंदी सिनेमा उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता की बात कही थी. आपको बता दें, महेश बाबू टॉप अभिनेताओं में से एक हैं. उनकी फिल्में धड़ल्ले से चला करती हैं. तो क्या उनकी अफोर्ड न करने वाली बात सच है?

इतनी फीस लेते है महेश

महेश बाबू उन अभिनेताओं में से एक हैं जिन्हें इंडस्ट्री का किंग भी कहा जाता है. उनको देखने के लिए उनके फैंस दिल थाम लेते हैं. फिल्मों की बात करें तो अमूमन ही कोई फिल्म ऐसी होगी जो अच्छी कमाई न करती हो. तगड़े अभिनेताओं की लिस्ट में महेश बाबू को शुमार किया जाता रहा है. इसी के साथ वह साउथ सिनेमा में सबसे ज़्यादा फीस चार्ज करने वाले अभिनेता भी हैं. रिपोर्ट्स की माने तो महेश बाबू फिल्म के लिए 55 करोड़ रुपये की फीस चार्ज करते थे लेकिन अब अभिनेता ने अपनी फीस बढ़ा दी है. अब वह प्रत्येक फिल्म के लिए 80 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.

महेश बाबू ने क्या कहा?

दरअसल साउथ के चहिते सुपर स्टार महेश बाबू पिछले दिनों एक ट्रेलर रिलीज़ इवेंट में गए थे. इस दौरान उन्होंने हिंदी सिनेमा के लिए बड़ा बयान दिया है. उनसे जब बॉलीवुड में काम करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हिंदी सिनेमा उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता है. वह हिंदी फिल्मों में काम कर अपना समय नहीं बर्बाद करना चाहते हैं. अब महेश बाबू अपने इस बयान को लेकर काफी चर्चा में हैं.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement