Mahesh Babu Birthday: टॉलीवुड के सुपरस्टार महेश बाबू का जन्मदिन आज, महज 4 साल की उम्र में किया था डेब्यू

मुंबई। प्रिंस ऑफ टॉलीवुड के नाम से पहचाने जाने वाले महेश बाबू मशहूर भारतीय एक्टर और प्रोड्यूसर हैं। उनका नाम दक्षिण सिनेमा में बहुत ही बड़ा हैं। इसी कारण इन्हें टॉलीवुड का प्रिंस कहा जाता है। महेश बाबू की साउथ के साथ-साथ नॉर्थ इंडिया में भी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग हैं। इस सुपरस्टार की हिन्दी डब […]

Advertisement
Mahesh Babu Birthday: टॉलीवुड के सुपरस्टार महेश बाबू का जन्मदिन आज, महज 4 साल की उम्र में किया था डेब्यू

SAURABH CHATURVEDI

  • August 9, 2022 9:31 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई। प्रिंस ऑफ टॉलीवुड के नाम से पहचाने जाने वाले महेश बाबू मशहूर भारतीय एक्टर और प्रोड्यूसर हैं। उनका नाम दक्षिण सिनेमा में बहुत ही बड़ा हैं। इसी कारण इन्हें टॉलीवुड का प्रिंस कहा जाता है। महेश बाबू की साउथ के साथ-साथ नॉर्थ इंडिया में भी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग हैं। इस सुपरस्टार की हिन्दी डब फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है। महेश बाबू इसी साल मई में रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘सरकारू वारी पाटा’ को लेकर काफी चर्चा में रहे। इन्होंने फिल्मों में बतौर एक्टर काम करने की शुरूआत महज 4 साल की उम्र में ही शुरू कर दिया था।

इस फिल्म से किया था डेब्यू

टॉलीवुड सुपरस्टार महेश बाबू का जन्म 9 अगस्त 1975 को चेन्नई में साउथ इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर प्रोड्यूसर-डायरेक्टर शिवा राम कृष्णा घट्टामनेनी के घर में हुआ था। महेश बाबू ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी। बता दें कि महेश बाबू ने चार साल की उम्र में फिल्म ‘नीडा’ में अभिनय किया। लेकिन बतौर एक्टर इन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘राजकुमारुडु’ से की। इस मूवी के जरिए ही इन्होंने टॉलीवुड फिल्म इंड्रस्टी में कदम रखा था। इस फिल्म से उनको दर्शको का खूब प्यार मिला इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

इन फिल्मों में कर चुके हैं काम

वैसे तो महेश बाबू को महज 4 साल की उम्र में ही एक्टिंग करने का मौका मिला था। लेकिन उनकी टॉलीवुड में सफर की शुरूआत साल 1999 में आई फिल्म राजा कुमारुडु से किया था। बता दें की अपनी पहली फिल्म के लिए महेश बाबू को साउथ का फेमस नंदी अवॉर्ड मिला था। महेश बाबू ने टॉलीवुड फिल्म इंड्रस्टी को ‘मुरारी’, ‘बॉबी’, ‘ओक्काडू’, ‘अर्जुन’, ‘पोकिरी’, ‘बिजनेसमैन’, ‘आगदु’, ‘ब्रह्मोत्सवम’, स्पाइडर, भारत अने नेनु, महर्षि, सरिलेरू नीकेवरू सहित कई बेहतरीन मूवी दे चुके हैं।

Asia Cup 2022: एशिया कप के लिये भारतीय टीम में 2 खतरनाक खिलाड़ियों की वापसी, अकेले दम पर जिताएंगे मैच
CWG 2022: टी-20 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारी भारतीय महिला टीम, सिल्वर मेडल से करना पड़ा संतोष
Advertisement