बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के खलनायक महेश आनंद ने 57 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. 80 और 90 की दशक में कई फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता महेश आनंद को अंधेरी स्थित उनके घर में शनिवार देर शाम मृत पाया गया. रिपोर्ट के अनुसार महेश आनंद की मौत दो पहले ही हो चुकी थी. अब पुलिस ने उनके शव को बरामद कर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि महेश आनंद गंगा जमुना सरस्वती और शाहंशाह, मजबूर, थानेदार , बेताज बादशाह, कूली नं.1, विजेता, लाल बादशाह, आया तूफान, बागी और कुरुक्षेत्र, प्यार किया नहीं जाता जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महेश आनंद पिछले काफी सालों से अकेले रह रहे थे. शनिवार को पड़ोसियों ने महेश आनंद के घर से बदबू आने के बाद पुलिस में शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने एक्टर के घर से तोड़ा तो महेश आनंद का शव पाया. इसके बाद पुलिस ने महेश आनंद के शव को बरामद कर कूपर हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि अभी तक महेश आनंद के पीछे के कारण नहीं पता चल रहा है.
बता दें कि महेश आनंद ने 15 सालों के लंबे समय के बाद बॉलीवुड में फिर से कमबैक किया था. महेश आनंद हाल ही में रिलीज हुई गोविंदा की फिल्म रंगीला राजा में नजर आए थे. महेश आनंद अमिताभ बच्चन, गोविंदा, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, शक्ति कपूर, सनी देओल, संजय दत्त जैसे कई दिग्गज अभिनेता के साथ काम कर चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…
हमीरपुर के एक ईंट व्यापार को दो अरब, 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार और…
दिल्ली में अपनी खोई हुई सियासी जमीन फिर से हासिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी…
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को कंगना ने फिल्म देखने का न्योता दिया है। प्रियंका ने…