Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • तनुश्री दत्ता-नाना पाटेकर विवाद पर महाराष्ट्र के गृहराज्य मंत्री बोले, बिना शिकायत के आरोप लगाना गलत

तनुश्री दत्ता-नाना पाटेकर विवाद पर महाराष्ट्र के गृहराज्य मंत्री बोले, बिना शिकायत के आरोप लगाना गलत

तन्नुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब महाराष्ट्र सरकार में गृहमंत्री दीपक वसंत केसरकर ने एक्टर नाना पाटेकर का सपोर्ट किया है. मंत्री ने कहा कि बिना किसी शिकायत को आरोप कहना गलत है.

Advertisement
Maharashtra govt support nana patekar
  • October 3, 2018 4:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मुंबई. शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री दीपक वसंत केसरकर ने नाना पाटेकर- तनुश्री दत्ता विवाद पर कहा कि तनुश्री दत्ता की यह निजी लड़ाई है यह सभी जानते हैं कि वह जो कह रही हैं वो कुछ भी आपस में कनेक्ट नहीं हो पाया है. तनुश्री दत्ता की गाड़ी पर हमला हुआ था उसके लिए उन्हें सुरक्षा दी गई है. महाराष्ट्र सरकार में गृह राज्यमंत्री दीपक वसंत केसरकर ने कहा कि जो सुरक्षा उन्हें दी गई है वह नाना पाटेकर की वजह से नहीं बल्कि हमलावरों की वजह से मिली थीं.

महाराष्ट्र सरकार में गृह राज्यमंत्री दीपक वसंत केसरकर ने नाना पाटेकर और तनुश्री प्रकरण पर नाना पाटेकर का सपोर्ट किया. उन्होंने कहा कि जब तक कोई शिकायत न हो तो आप उस स्थिति किसी व्यक्ति पर आरोप नहीं लगा सकते. क्योंकि नाना पाटेकर न सिर्फ अभिनेता है बल्कि बहुत बड़े सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं. बता दें नाना पाटेकर पर अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने बदसलूकी के आरोप लगाए तो वहीं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) पर भी तनुश्री दत्ता ने आरोप लगाया था कि ‘हॉर्न ओके प्लीज’ की सेट के बाहर एमएनएस के लोगों ने उनकी गाड़ी पर हमला किया था.

उसी अटैक की बात करते हुए महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री दीपक वसंत केसरकर ने ये बयान दिया. बता दें 2008 में बन रही फिल्म हॉर्न ओके प्लीज के सेट पर तनुश्री दत्ता ने आरोप लगाया था कि नाना पाटेकर ने उनके साथ बदसलूकी की साथ ही उन्हें गलत तरीके से भी छुआ. इस विवाद के सामने आने के बाद बॉलीवुड में कई अभिनेताओं व अभिनेत्रियों का तनुश्री को सपोर्ट मिला.

नाना पाटेकर विवाद पर नया मोड़, 2008 में तनुश्री दत्ता की कार पर हुए हमले का सामने आया सच

विवादों के बीच अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 के सेट पर पहुंचे नाना पाटेकर, कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू की शूटिंग

Tags

Advertisement