Mahakal Lok का लोकार्पण, कैलाश खेर ने गाय ये ख़ास गाना

उज्जैन. Mahakal Lok: कुछ ही देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन में महाकाल लोक का लोकार्पण करने वाले हैं. मंगलवार को उज्जैन में 856 करोड़ रुपये की लागत से तैयार महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर विकास परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन हो जाएगा, मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर, जो महाकाल की नगरी के नाम से भी मशहूर है, यहाँ महाकाल लोक के लोकार्पण के उपलक्ष्य पर हज़ारों की संख्या में लोग पहुंचे हैं. वहीं, बॉलीवुड स‍िंगर और पद्मश्री कैलाश खेर ने इस मौके पर एक खास गाना ‘जय श्री महाकाल’ रचा है.

856 करोड़ रुपये की इस विस्तार परियोजना का संचालन दो चरणों में किया जा रहा है, इसके पहले चरण में 351 करोड़ रुपये का काम पूरा हो चुका है और इसका उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे जबकि इसका दूसरा चरण साल 2023-24 में पूरा हो जाएगा.
महाकाल मंदिर परिसर जो पहले 2.82 हेक्टेयर हुआ करता था उसे बढ़ाकर अब 47 हेक्टेयर का कर दिया गया है.
महाकाल मंदिर परिसर में बने इस कॉरिडोर का नाम श्री महाकाल लोक रखा गया है और महाकाल कॉरिडोर में लोगों के चलने के लिए 200 मीटर लंबा वॉकवे भी बनाया गया है.
पहले चरण में महाकाल प्लाजा, महाकाल कॉरिडोर और महाकाल थीम पार्क का निर्माण किया गया है.
महाकाल प्लाजा को महाकाल मंदिर से जोड़ने के लिए 900 मीटर के लिए पैदल मार्ग बनाया गया है.
महाकाल मंदिर में शिव पुराण की कहानियों पर आधारित 25 फीट ऊंची और 500 मीटर लंबी एक दीवार है.
इसके साथ ही विभिन्न मुद्राओं वाले 108 शिव स्तंभ हैं जो भगवान शिव के आनंद तांडव स्वरूप (नृत्य रूप) को दर्शाते हैं.

इस संबंध में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें नवनिर्मित कॉरिडोर की झलक भी साफ़ दिख रही थी.

दो मौकों पर पीएम बनने से चूक गए मुलायम सिंह यादव, इन नेताओं ने डाला था अड़ंगा

DY Chandrachud : देश के 50 वें मुख्य न्यायाधीश होंगे डी वाई चंद्रचूर्ण, CJI यू यू ललित ने अपने उत्तराधिकारी का किया ऐलान

Tags

Kailash KherKailash Kher Latest newsKailash Kher Mahakal SOngkailash kher new songKailash kher News
विज्ञापन