मुंबई: महादेव सट्टेबाजी ऐप घोटाला मामला काफी समय से सुर्खियों में है. 15,000 करोड़ रुपये के इस घोटाले की जांच मुंबई साइबर सेल की विशेष जांच टीम (एसआईटी) कर रही है. हाल ही में कई फिल्मी सितारों को कोर्ट से समन मिलने की जानकारी सामने आई थी. मामले में अब अभिनेता साहिल खान समेत तीन और लोगों को समन भेजा गया है. सभी को शुक्रवार 15 दिसंबर को एसआईटी के सामने पेश होना है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक्टर साहिल खान को समन जारी कर कल यानि 15 दिसंबर को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है. दरअसल, छत्तीसगढ़ के बिजनेसमैन सौरभ चंद्राकर ने इंजीनियर रवि उप्पल के साथ मिलकर ऑनलाइन सट्टेबाजी से पैसा कमाने के लिए यह ऐप डेवलप किया है. इसके अलावा, इस एप्लिकेशन से प्राप्त आय को हवाला के माध्यम से होटल व्यवसाय और फिल्मों में निवेश किया गया था. इसी वजह से फिल्म जगत की हस्तियां भी मुंबई क्राइम ब्रांच के रडार पर हैं.
बता दें कि ईडी की जांच के मुताबिक सट्टेबाजी ऐप महादेव से कई मशहूर हस्तियों के नाम जुड़े हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी फिलहाल स्टार्स के राइट्स और स्पॉन्सरशिप कॉन्ट्रैक्ट की जांच कर रही है. दरअसल सोहेल खान, पुलकित सम्राट, आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी, टाइगर श्रॉफ, एली अबराम, भाग्यश्री, पुलकित सम्राट, सनी लियोन, कीर्ति खरबंदा, नुसरत भारचा, कॉमेडियन भारती सिंघी, अली अब्राहा और रणबीर समेत कई सितारे ईडी की नजरों में हैं.
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…