Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Madhuri Dixit Video: टोटल धमाल रिलीज के बाद माधुरी दीक्षित ने अपने को- स्टार्स संग की जमकर मस्ती

Madhuri Dixit Video: टोटल धमाल रिलीज के बाद माधुरी दीक्षित ने अपने को- स्टार्स संग की जमकर मस्ती

Madhuri Dixit Video: मोधुरी दीक्षित ने फिल्म टोटल धमाल के को- स्टार्स अनिल कपूर, अजय देवगन, रितेश देशमुख और फिल्म मेकर इंद्र कुमार के साथ अपना एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो अब सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस वूमरंग फन वीडियो में टोटल धमाल की स्टार कास्ट की मस्ती साफ दिख रही, साथ में फिल्म मेकर इंद्र कुमार भी मस्ती के मुड में हैं. फिल्म टोटल धमाल रिलीज हो गई है और बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाती दिख रही है.

Advertisement
Madhuri Dixit Video
  • February 23, 2019 11:43 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. धक- धक गर्ल माधुरी दीक्षित कुछ भी करें लोगों की निगाहें उनसे हटती नहीं हैं. देवदास की चंद्रमुखी माधुरी दीक्षित आजकल अपनी फिल्म टोटल धमाल के स्टार कास्ट के साथ धमाल मचाती हुई नजर आतीं हैं. फिल्म रिलीज के बाद बड़े पर्दे पर धमाल मचा रही तो वहीं मोधुरी दीक्षित ने फिल्म के उनके टीम मेंबर अनिल कपूर, अजय देवगन, इंद्र कुमार और रितेश देशमुख के साथ अपना एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो अब सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस वूमरंग फन वीडियो में टोटल धमाल की स्टार कास्ट की मस्ती साफ दिख रही, साथ में फिल्म मेकर इंद्र कुमार भी मस्ती के मुड में हैं. फिल्म टोटल धमाल रिलीज हो गई है और बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाती दिख रही है.

माधुरी दीक्षित ने जिस फन वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है उसकी एक फोटो फिल्म में उनके को- स्टार अजय देवगन ने भी अपने सोश मीडिया पर शेयर किया है. सिंहम अजय देवगन ने फोटो के कैप्शन में लिखा है एक माधुरी सब पर भारी. दरअसल फोटो में माधुरी दीक्षित एक तरफ गिरते हुए अजय देवगन, अनिल कपूर, इंद्र कुमार और रितेश देशमुख को अपने दोनों हाथों से संभाले हुएं हैं.

माधुरी दीक्षित के फैन्स उनकी एक्टिंग के साथ- साथ उनकी डांसिंग के भी कायल हैं. माधुरी दीक्षित ने फिल्म अबोध से बॉलीवुड में इंट्री की थी, फिल्म 1984 में रिलीज हुई थी. बेटा, तेजाब, खेल, हम आपके हैं कौन जैसी उनकी फिल्में बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्में हैं जिन्हें उनके फैन्स कभी नहीं भुला सकते.

Total Dhamaal First Song: टोटल धमाल का पहला गाना आज रिलीज, ट्रेलर के बाद पैसा ये पैसा गाने में भी दिखा ट्रिपल धमाल

Total Dhamaal Box Office Collection Prediction: अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित स्टारर टोटल धमाल पहले दिन कर सकती है 12 करोड़ रुपए की कमा

https://www.instagram.com/p/BuLna8NnPjQ/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BuGP16nHZTg/

https://www.instagram.com/p/BuGWf8tn4rk/

https://www.instagram.com/p/BuLKs5yALZM/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BtxpExVn8Oj/

Tags

Advertisement