Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • माधुरी दीक्षित नहीं अब जैकलीन फर्नांडिस करेंगी ‘123’, टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 2’ में दिखेगा उनका आईटम नंबर

माधुरी दीक्षित नहीं अब जैकलीन फर्नांडिस करेंगी ‘123’, टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 2’ में दिखेगा उनका आईटम नंबर

अहमद खान की फिल्म बागी 2 में माधुरी दीक्षित का फेमस गाना 'एक दो तीन' को नये तरीके से फिल्माया जाएगा. इस बार इस गाने पर जैकलीन फर्नांडिस अपना जलवा दिखाती नजर आएंगी. गाने को तैयार करने के लिए कई तैयारियां की जा रही है. बता दें इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी लीड रोल में हैं.

Advertisement
jacqueline fernandez 1 2 3 song
  • February 8, 2018 1:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की अपकमिंग फिल्म बागी-2 इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है. इस फिल्म में अब एक कड़ी और जुड़ चुकी है वो है जैकलीन फर्नांडिस. बागी-2 में जैकलीन एक्टिंग करती नहीं बल्कि आइटम सॉन्ग करती नजर आने वाली हैं. फिल्ममेकर्स ने जैकलीन फर्नांडिस को फिल्म में हॉट आइटम सॉन्ग के लिए फाइनल कर लिया है. लेकिन खास बात ये है कि ये आइटम सॉन्ग माधुरी दीक्षित के फेमस ‘गाने एक दो तीन’ का न्यू वर्जन होगा.

जैकलीन फर्नांडिस के लिए इस आइटम सॉन्ग के लिए खास तौर पर मनीष मल्होत्रा से ड्रेस डिजाइन करवाई जा रही है. बताया जा रहा है अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की फिल्म तेजाब के इस गाने को एक बार फिर से तैयार किया जाएगा. इस बार इस गाने को अहमद खान डायरेक्ट कर रहे हैं.  गाने को सुपरडुपर बनाने के लिए कॉस्ट्यूम से लेकर डांस कोरियोग्राफी तक पर बारीकी से ध्यान दिया जाएगा.

बता दें तेजाब फिल्म में ‘एक दो तीन’ गाने को जानी मानी डांस कोरियोग्राफर सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया था. इस गाने को अलका याज्ञनिक ने गाया था. इस बार इस गाने को कौन गा रहा है इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. जबकि खबरों के मानें तो न्यू वर्जन गानें को जैकलीन पर मशहूर डांसर गणेश आचार्य कोरियोग्राफ करेंगे. गौरतलब है कि बागी-2 को अहमद खान ही डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी लीड रोल में होंगे. बागी 2, 30 मार्च को रिलीज होगी.

प्रतीक बब्बर ने गर्लफ्रेंड सान्या सागर से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर की खुबसूरत फोटो

YouTube पर वर्ल्ड टॉप 100 में 11 भारतीय गाने, भारत से सबसे ऊपर दीपिका पादुकोण की पद्मावती का घूमर

https://www.youtube.com/watch?v=MS5BLS2sIDM

Tags

Advertisement