Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Madhuri Dixit Rome Holiday Photo: पति श्रीराम नेने और बच्चों संग रोम में छुट्टियां मना रही हैं माधुरी दीक्षित, देखें फोटो

Madhuri Dixit Rome Holiday Photo: पति श्रीराम नेने और बच्चों संग रोम में छुट्टियां मना रही हैं माधुरी दीक्षित, देखें फोटो

Madhuri Dixit Rome Holiday Photo: पति श्रीराम नेने और बच्चों संग रोम में इन दिनों माधुरी दीक्षित छुट्टियां मना रही हैं. उनके हॉलीडे की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं. इस फोटो पर काफी संख्या में लाइक और कमेंट भी आ चुके हैं. इससे पहले माधुरी फिल्म कंलक और टोटल धमाल में नजर आए थे.

Advertisement
Madhuri-Dixit-Rome-Holiday-
  • June 10, 2019 2:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: माधुरी दीक्षित फैमली संग इन दिनों रोम में पति श्रीराम नेने और अपने बच्चों के साथ छुट्टियां मना रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ फोटो शेयर की है. सभी फोटो में वह काफी सुदंर दिख रही हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने कुछ फोटो भी शेयर की है. सभी फोटो में फैमली के साथ काफी खुश नजर आ रही हैं. इनकी सभी फोटो पर काफी संख्या में लाइक और कमेंट आ चुके हैं. सोशल मीडिया पर माधुरी अपनी कई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उनकी सभी फोटो पर काफी संख्या में लाइक और कमेंट आ चुके हैं.

माधुरी के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में वह फिल्म कंलक में आलिया भट्ट, वरुण धवन और संजय दत्त के साथ नजर आई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई तो नहीं, लेकिन इस फिल्म के चर्चे बहुत रहे. इस फिल्म का निर्देशन करण जौहर ने किया था. इससे पहले माधुरी फिल्म टोटल धमाल में नजर आईं थी. इस कॉमेड़ी फिल्म में इनके साथ अजय देवगन भी नजर आए थे. इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था.

https://www.instagram.com/p/Byc2oPUHUYP/

माधुरी ने बॉलीवुड की कई सुपहरहिट फिल्मों में काम किया हुआ है. इसके अलावा उन्होंने कई टीवी शो में भी काम किया हुआ है. बॉलीवुड में माधुरी ने फिल्म अबोध से डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनका काफी छोटो किरदार था, लेकिन उनको इस फिल्म में काफी पसंद किया गया था. इसके बाद उन्होंने कई डांस टीवी शो में जज की भूमिका निभाई है. इनको डांस करने में काफी दिलचस्पी है. सोशल मीडिया पर इनके डांस को काफी पंसद भी किया जाता है. टीवी शो झलक दिखलाजा में भी उन्होंने काम किया हुआ है. इनको सभी अवतारों में दर्शक पंसद भी करते हैं. इनका एक सॉन्ग धक-धक करने लगा आज भी दर्शकों के बीच काफी फेमस हैं और यही वजह है कि उनको धक-धक गर्ल का खिताब भी मिला हुआ है.

SA vs WI live cricket score, live updates world cup 2019: वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगी साउथ अफ्रीका की टीम

Journalist Arrested For Comments On UP CM Yogi Aditynath: योगी आदित्यनाथ के ऊपर कथित अभद्र टिप्पणी करने वाले पत्रकार प्रशांत कनौजिया की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका, कल होगी सुनवाई

Tags

Advertisement