मुंबई, बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने हाल ही में मुंबई में एक नए घर में शिफ्ट (Madhuri Dixit new home) किया है, हालांकि, ये घर माधुरी का खुद का नहीं है, बल्कि उन्होंने ये घर किराए पर लिया है. मुंबई में इस सी व्यू अपार्टमेंट की अगर कीमत की बात करें तो ये इसका किराया 12 लाख रुपया है. खबरों की मानें तो माधुरी दीक्षित पति संग 29वीं मंजिल पर रहेंगी. साढ़े पांच हजार स्क्वायर फीट में बने इस घर को माधुरी दीक्षित ने बहुत ही खूबसूरती से सजाया है, जिसे अपूर्व श्रॉफ ने डिज़ाइन किया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपूर्व ने बताया कि माधुरी दीक्षित और उनके पति कितने डाउन टू अर्थ थे. उन्होंने बताया कि माधुरी की घर को लेकर डिमांड्स थीं, वह काफी प्रैक्टिकल थीं. हालांकि, अपूर्वा को घर डिजाइन करने के लिए माधुरी दीक्षित और उनके पति की ओर से ज्यादा समय नहीं दिया गया था. माधुरी दीक्षित और उनके पति ने अपूर्वा को घर को लेकर जो कुछ भी ब्रीफ किया था, वह काफी जल्दबाजी में दिया गया था, लेकिन अपूर्व ने जल्दबाज़ी में भी घर को बहुत सुंदर से डिज़ाइन किया है.
अपूर्वा ने बताया कि कपल एक नए घर में शिफ्ट हुआ है. वर्ली हाई राइज बिल्डिंग की 29वीं मंजिल पर माधुरी ने नया घर लिया है. घर में हर ओर से अच्छी रौशनी आती है. अपूर्वा ने बताया कि माधुरी दीक्षित और उनके पति न्यूड कलर्स के बेहद शौक़ीन हैं, ऐसे में उनके लिए कपल को बाकी के रंगों से रूबरू कराना काफी मुश्किल रहा. हालांकि, माधुरी दीक्षित ने इन रंगों के साथ घर में नया इंटीरियर डिज़ाइन करवाया.
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…