Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Madhuri Dixit Latest Photo: बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित को लहंगा चोली में देख फैन्स को आई खलनायक की याद

Madhuri Dixit Latest Photo: बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित को लहंगा चोली में देख फैन्स को आई खलनायक की याद

Madhuri Dixit Latest Photo: माधुरी दीक्षित इन दिनों अपनी फिल्म कलंक के चलते चर्चा में. इसके अलावा माधुरी दीक्षित सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर अपनी बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती हैं. उनकी इन तस्वीरों को फैन्स खूब पंसद करते हैं. माधुरी दीक्षित ने एक बहुत ही सुंदर फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है.

Advertisement
Madhuri Dixit Latest Photo: Film Kalank actress Madhuri Dixit share her photo on social media, fans said you are look like a Weeding girl
  • December 12, 2018 11:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड में धक-धक गर्ल के नाम से मशहुर माधुरी दीक्षित नेने फिल्मों में वापसी करने के लिए चर्चा में बनी रहती हैं. इसके अलावा माधुरी दीक्षित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत फोटो शेयर करती हैं. उनकी इन फोटोज को फैन्स काफी लाइक करते हैं. माधुरी दीक्षित की फिटनेस और सुंदरता को देखकर ये नहीं लगता कि वह 51 साल की हैं. उनकी एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

माधुरी दीक्षित ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में माधुरी दीक्षित सिल्वर कलर का लहंगा चोली पहने नजर आ रही हैं. उनकी इस फोटो को देखकर उनकी शादी पर पहना गया लहंगा चोली की याद ताजा हो गई. माधुरी दीक्षित को इस अंदाज में देख कर कई फैन्स ने लिखा है कि आप सुंदर लग रही हैं, आपका लुक ऐसा लग रहा है कि आप शादी करने जा रही हैं. उनकी इस तस्वीर को सोशल मीजिया पर हजारों फैन्स देख चुके हैं.

https://youtu.be/DqxIFvsLcRQ

https://www.instagram.com/p/BrSwuwHnxdZ/

https://www.instagram.com/p/Bq1et1lHahB/

https://www.instagram.com/p/Bqm2qX3ntKF/

https://www.instagram.com/p/BqVUpFhnteo/

आपको बता दें कि माधुरी दीक्षित ने शादी के बाद फिल्मों से लंबा ब्रेक लिया था. साल 2007 के बाद माधुरी करीब 6 वर्षों तक फिल्मी दुनिया से दूर रहीं. इसके बाद माधुरी दीक्षित साल 2013 में फिल्म बॉम्बे टाकीज में नजर आईं. साल 2014 में माधुरी दीक्षित बकेट लिस्च और मोगली लीजेंड ऑफ द जंगल में नजर आई थीं. वहीं अब माधुरी दीक्षित साल 2019 में इंद्र कुमार की फिल्म टोटल धमाल में नजर आएंगी. ये फिल्म 22 फरवरी 2019 को रिलीज होगी. इसके अलावा माधुरी दीक्षित अभिषेक वर्मन की फिल्म कलंक में भी सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगी.

Madhuri Dixit BJP : बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित बीजेपी की टिकट पर पुणे सीट से लड़ सकती हैं लोकसभा चुनाव

Madhuri Dixit Shah Rukh Khan photo: माधुरी दीक्षित, शाहरुख खान और संजय लीला भंसाली को एक साथ देखे फैंस को याद आई देवदास

https://youtu.be/PriYgiqUOlE

 

Tags

Advertisement