Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Madhuri Dixit: माधुरी दीक्षित के गाने पर लड़की ने किया कमाल का डांस, देखकर करण जौहर हुए हैरान

Madhuri Dixit: माधुरी दीक्षित के गाने पर लड़की ने किया कमाल का डांस, देखकर करण जौहर हुए हैरान

मुंबई:बॉलीवुड में आजकल भले बहुत सी बोल्ड और खूबसूरत एक्ट्रेसेस मौजूद हैं, जिनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेताब रहते हैं, एक दौर ऐसा भी था फिल्मी दुनिया को जब लोग किसी खास एक्ट्रेस को लेकर बहुत दीवाने हुआ करते थे. और लोग उनको पर्दे पर देखने के लिए कुछ भी कर गुजरने के […]

Advertisement
Madhuri Dixit: Girl did amazing dance on Madhuri Dixit's song, Karan Johar was surprised to see
  • June 2, 2024 4:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

मुंबई:बॉलीवुड में आजकल भले बहुत सी बोल्ड और खूबसूरत एक्ट्रेसेस मौजूद हैं, जिनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेताब रहते हैं, एक दौर ऐसा भी था फिल्मी दुनिया को जब लोग किसी खास एक्ट्रेस को लेकर बहुत दीवाने हुआ करते थे. और लोग उनको पर्दे पर देखने के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहते थे. उन एक्ट्रेस में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) भी शामिल हुआ करती थीं. लोग जिनके डांस के दीवाने थे. किसी भी फिल्मों में माधुरी का होना ही काफी होता था. सैलाब नाम की फिल्म में जब माधुरी ने ‘हमको आजकल है इंतजार…’ गाने पर अपनी अदाएं दिखाईं तो तो उनकी इन अदाओं ने उनके फैंस को पागल बना दिया. आजकल सोशल मीडिया पर माधुरी दीक्षित के इसी गाने का एक वीडियो वायरल बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें माधुरी नहीं बल्कि एक लड़की दिखाई दे रही हैं, जिसका डांस देखकर आप भी हैरान रह जाएगें.

करण जौहर देखकर हुए हैरान

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का ये वीडियो उनके एक डांस शो का है, जिसको करण जौहर जज करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो इसलिए वायरल हो रहा है, क्योंकि इसमें जो लड़की डांस कर रही है, वो माधुरी दीक्षित को टक्कर देती नजर आ रही है. इस लड़की के डांस मूव्स गजब के हैं . सिर्फ इतना ही नहीं लड़की ने कपड़े भी माधुरी के गाने वाले ही पहने हुए हैं. इस डांस शो में लड़की का ऐसा डांस देखकर करण जौहर भी हैरान रह गए.

हुबहु डांस को किया कॉपी

इस वायरल वीडियो में देखाई दे रहा है कि लड़की माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के गाने ‘हमको आजकल है इंतजार…’ पर डांस कर रही है, लड़की ने माधुरी दीक्षित के जैसा पीले रंग का ब्लाउज भी पहना हुआ है. और लड़की के बाल भी माधुरी दीक्षित के जैसै ही हैं. जैसा माधुूरी का लुक फिल्म सैलाब में था. इस लड़की ने माधुरी के सिर्फ डांस की ही नकल नहीं की बल्कि उनके डांस स्टेप को भी उनके जैसे करके दिखाए.

लोग कर रहें जमकर तारीफ

सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो खूब पसंद कर रहे हैं. जहां लोग इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. और कमेंट में बोल रहे हैं कि ये डांस माधुरी दीक्षित को भी पसंद आएगा. लोग कह रहें कि यह बात करण जौहर के रिएक्शन पता चल रही हैं. जबकि माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के कुछ फैंस ने यह भी कहा कि रियल तो रियल ही होता है. दूसरे यूजर ने लिखा कि ये पहली लड़की है, जिसे देख करण जौहर का मुंह खुल गया है. जबकि ज्यादातर लोग इस सुपर डांसर की तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Madhuri Dixit: माधुरी दीक्षित के गाने पर उनके सामने ही लड़की के डांस का वीडियो वायरल, लोगों ने की तारीफ

Advertisement