Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • माधुरी दीक्षित ने खरीदी श्रद्धा कपूर जैसी कार, कीमत जान पैरों तले खिसक जाएगी ज़मीन

माधुरी दीक्षित ने खरीदी श्रद्धा कपूर जैसी कार, कीमत जान पैरों तले खिसक जाएगी ज़मीन

बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन माधुरी दीक्षित अपने शानदार अभिनय और डांस के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में माधुरी और उनके पति डॉ. नेने एक बिल्डिंग से बाहर निकलते हुए दिखाई दिए। इस दौरान माधुरी ब्लू ड्रेस में ग्लैमरस लग रही थीं

Advertisement
Madhuri Dixit, entertainment
  • January 14, 2025 1:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

मुंबई: बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन माधुरी दीक्षित अपने शानदार अभिनय और डांस के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में माधुरी अपने पति डॉ. श्रीराम नेने के साथ एक नई लग्जरी कार खरीदने को लेकर चर्चा में हैं। इस कपल ने अपने कार कलेक्शन में एक बेहद कार शामिल की है, जिसकी कीमत जान कर आप भी हैरान रह जाएंगे।

फेरारी 296 JTS की एंट्री

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में माधुरी और उनके पति डॉ. नेने एक बिल्डिंग से बाहर निकलते हुए दिखाई दिए। इस दौरान माधुरी ब्लू ड्रेस में ग्लैमरस लग रही थीं, जबकि डॉ. नेने ब्लैक ब्लेज़र और व्हाइट शर्ट में नजर आए। कपल ने अपनी नई रेड कलर की चमचमाती फेरारी 296 जीटीएस फ्लॉन्ट की। इसके बाद दोनों अपनी इस नई कार में बैठकर सफर करते दिखे।

कितनी है कार की कीमत

Carwale.com के मुताबिक, माधुरी और डॉ. नेने ने फेरारी 296 जीटीएस रोसो कोर्सा खरीदी है, जो दो सीटों वाली कूपे कार है। इस कार की शुरुआती कीमत 6.24 करोड़ रुपये है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 2992 सीसी इंजन से लैस इस कार में रियर मिड-इंजन और रियर-व्हील ड्राइव जैसी शानदार विशेषताएं हैं। यह कार 14 अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है, लेकिन माधुरी ने इसका क्लासिक रेड कलर चुना।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

माधुरी का कार कलेक्शन

माधुरी दीक्षित के पास पहले से ही लग्जरी कारों का बेहतरीन कलेक्शन है। बता दें उनके पास मर्सिडीज-मेबैक एस560, रेंज रोवर वोग और पोर्श 911 टर्बो एस जैसी लग्जरी कारें हैं। वहीं इनकी कीमत भी करोड़ों में है। माधुरी को आखिरी बार फिल्म भूल भुलैया 3 में देखा गया था। इस फिल्म में विद्या बालन, राजपाल यादव, विजय राज और तृप्ति डिमरी जैसे कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थीं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था।

ये भी पढ़ें: ‘द केरल स्टोरी’ फेम अदा शर्मा महाकुंभ में करेंगी live परफॉर्मेंस, पहुंचेंगे कई सितारें


Advertisement