Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Madhuri Dixit Beautiful Photo: माधुरी दीक्षित की इन खूबसूरत अदाओं के आप भी हो जाएंगे कायल, ट्रेडिशनल लुक में की फोटो शेयर

Madhuri Dixit Beautiful Photo: माधुरी दीक्षित की इन खूबसूरत अदाओं के आप भी हो जाएंगे कायल, ट्रेडिशनल लुक में की फोटो शेयर

Madhuri Dixit Beautiful Photo: माधुरी दीक्षित ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. फोटो में माधुरी दीक्षित ग्रीन कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. फोटो में माधुरी दीक्षित का ये ट्रेडिशनल लुक सभी को काफी पसंद आ रहा है. फोटो पर काफी सारे लाइक और कमेंट आ चुके हैं.

Advertisement
Madhuri Dixit Beautiful Photo
  • August 13, 2019 11:27 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड में धक-धक गर्ल के नाम से जाने जाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी खूबसूरत फोटो शेयर करती रहती हैं. ऐसी ही एक और फोटो माधुरी दीक्षित ने शेयर की है. फोटो में माधुरी ग्रीन कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. फोटो कुछ ही घंटे पहले शेयर की गई है. तब से ही फोटो पर लगातार लाइक और कमेंट्स की संख्या बढ़ती जा रही हैं. फैंस को माधुरी दीक्षित का ये ट्रेडिशनल लुक काफी पसंद आ रहा है. माधुरी दीक्षित की फोटो पर फैंस कमेंट कर उनकी तारीफें करते थक नहीं रहे हैं.

शेयर की गई फोटो उनके शो की हैं, जिसके वो इन दिनों जज कर रही हैं. इसके अलावा उनके कई फैन पेज भी उनकी फोटोज को शेयर करते रहते हैं. माधुरी दीक्षित 90 दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस में से एक हैं. 52 साल की माधुरी आज भी बेहद खूबसूरत और फिट हैं. माधुरी बॉलीवुड में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ शानदार डांस के लिए भी जानी जाती हैं.

https://www.instagram.com/p/B1FzKbencxg/

https://youtu.be/s7LZnZtirVM

वहीं अगर माधुरी दीक्षित के फिल्मी करियर की बात करें तो, माधुरी ने साल 1984 में फिल्म अबोध से बॉलीवुड में कदम रखा था, जब माधुरी ने ये फिल्म की थी जब उनरी उम्र केवल 16 साल थी, लेकिन माधुरी को पहचान मिली साल 1988 में आई रोमांटिक फिल्म तेजाब से. माधुरी ने अपने इतने लंबे करियर में राम लखन, त्रीदेव, किशन कन्हैया, दिल, थानेदार, साजन, बेटा, खलनायक, हम आपके है कौन, राजा, दिल तो पागल है और दवदास जैसी कई सुपरहिट फिल्में में काम किया है.

https://www.instagram.com/p/B08rGLZHz1q/

https://www.instagram.com/p/B0yjg_mHxaV/

https://www.instagram.com/p/B0gJWYdHTMu/

बता दें कि माधुरी दीक्षित को आखिरी बार फिल्म टोटल धमाल और कलंक में देखा गया था. जिसमें उनकी एक्टिंग और डांस ने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया था. इन दिनों माधुरी दीक्षित रियेलिटी डांस शो हॉस्ट कर रही हैं, जिसके सेट से वो आए दिन अपने प्यारी-प्यारी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं, जो उनके तमाम फैंस को काफी पसंद भी आती हैं. माधुरी दीक्षित आज भी लाखों दिलों पर राज करती हैं. आज भी फैंस उनके डांस के दीवाने हैं.

https://www.instagram.com/p/B0WQoIwnVKa/

https://www.instagram.com/p/B0RM_gCnofj/

https://www.instagram.com/p/Bz8D9sDHuKC/

https://www.instagram.com/p/Bz53QioHkCQ/

https://youtu.be/Xc2E82SmybQ

Sara Ali Khan Birthday Photos: कुली नंबर 1 स्टार वरुण धवन ने टीम के साथ मिलकर मनाया सारा अली खान का बर्थडे, फोटो वायरल

Alia Bhatt Doorbeen Prada Song Released, Watch Video: आलिया भट्ट का फर्स्ट म्यूजिक वीडियो प्राडा रिलीज, दूरबीन संग दिखी हॉट कैमिस्ट्री

Tags

Advertisement