Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • APPLE सीईओ संग नजर आईं Madhuri Dixit, अभिनेत्री ने खिलाया वड़ा पाओ तो टिम ने ऐसे किया रिएक्ट

APPLE सीईओ संग नजर आईं Madhuri Dixit, अभिनेत्री ने खिलाया वड़ा पाओ तो टिम ने ऐसे किया रिएक्ट

मुंबई: हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने एप्पल के सीईओ टिम कुक से मुलाकात की. दरअसल, इन दिनों टिम कुक (Tim Cook) मुंबई आए हुए हैं. इस दौरान अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने एप्पल (APPLE) सीईओ का मुंबइया स्टाइल में स्वागत किया. माधुरी दीक्षित के साथ टिम कुक की एक तस्वीर काफी […]

Advertisement
Madhuri Dixit With Apple CEO
  • April 18, 2023 9:03 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने एप्पल के सीईओ टिम कुक से मुलाकात की. दरअसल, इन दिनों टिम कुक (Tim Cook) मुंबई आए हुए हैं. इस दौरान अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने एप्पल (APPLE) सीईओ का मुंबइया स्टाइल में स्वागत किया. माधुरी दीक्षित के साथ टिम कुक की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है जिसमें दोनों साथ बैठे हंसते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं खास बात ये है कि इस तस्वीर में टिम कुक और माधुरी के हाथ में वड़ा पाव दिखाई दे रहा है.

एक्ट्रेस ने एप्पल सीईओ का मुंबई में ऐसे किया वेलकम

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने अपने ट्विटर से ये तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि इससे बढ़िया और कुछ नहीं हो सकता कि मुंबई में आपका वड़ा पाव से वेलकम हो. वहीं अब ये फोटो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है. साथ ही एप्पल के सीईओ टिम कुक ने भी इस तस्वीर पर कमेंट किया. बता दें टिम ने एक्ट्रेस द्वारा पोस्ट हुई इस तस्वीर पर जवाब देते हुए लिखा कि शुक्रिया माधुरी दीक्षित मुझे अपनी लाइफ के पहले वड़ा पाव से इंट्रोड्यूज कराने के लिए, वैसे ये काफी डिलीशियस है.

माधुरी-कुक की तस्वीर पर आए कई जबरदस्त कमेंट्स

दरअसल इस तस्वीर पर कई लोगों के मजेदार कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. इस तस्वीर पर एक शख्स ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि कुक भैया यहां पिघल गया. वहीं दूसरे शख्स ने लिखा कि कुक कुक कुल बैकग्राउंट में क्या गाना बजा? साथ ही एक और यूजर ने लिखा कि कुक भाऊ हैविंग वड़ा पाव विद मिर्ची, तो वहीं एक ने कहा कि भारतीय स्नैक्स दुनिया में बेस्ट हैं. इतना ही नहीं एक शख्स ने कमेंट किया कि इन्हें मुंबई के लोकल धारावी में लेके जाओ.

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Ateeq-Ashraf Murder: सुनियोजित तरीके से हुई है अतीक-अशरफ की हत्या- सपा नेता रामगोपाल यादव

Advertisement