बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. राजकुमार राव और मौनी रॉय की फिल्म मेड इन चाइना का जब से ऐलान हुआ है तब से दोनों के फैंस इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुक हैं. फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान हो गया की मेड इन चाइना 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी लेकिन इस दिन कई बड़ी फिल्म के रिलीज होने के चलते मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा कर 30 अगस्त कर दिया है. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि मेड इन चाइना अब 30 अगस्त को रिलीज होगी.
आपको बता दें राजकुमार राव की सुपर डूपर हिट फिल्म स्त्री भी 2018 में 31 अगस्त को रिलीज हुई थी और अब उनकी फिल्म मेड इन चाइना की रिलीज डेट भी इसके आस पास ही रखी गई है. स्त्री में राजकुमार राव के साथ श्रद्धा कपूर नजर आई थीं और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई भी की थी. अब राजकुमार राव के फैंस को उनकी फिल्म मेड इन चाइना से भी कुछ ऐसी ही उम्मीद है. मौनी रॉय के साथ पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर राजकुमार राव की जोड़ी बनने जा रही है तो ऐसे में दोनों के फैंस भी खासा उत्साहित हैं.
बता दें 15 अगस्त को प्रभास की फिल्म साहो, अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल और जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस रिलीज होने जा रही है तो ऐसे में मेड इन चाइना के मेकर्स इस फिल्म की रिलीज से कोई रिस्क लेना नहीं चाहते थे तभी फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाकर 30 अगस्त कर दिया गया है. मेड इन चाइना का निर्देशन मिखिल मुसेल कर रहे हैं वहीं दिनेश विजान फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में ब्लास्ट हुआ है। हम हमले में 7 जवान शहीद हो गए…
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के पिता वाले बयान पर प्रतिक्रिया…
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र…
आजकल तनाव, प्रदूषण और अनुचित जीवनशैली के कारण चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइन्स की…
बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ दूसरा अरेस्ट वारंट जारी हो गया है। शेख हसीना…
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फिर…