• होम
  • मनोरंजन
  • माहवारी का खून पिलाकर काम निकलवाया! बीजेपी की इस बड़ी नेत्री के एक्स ने खोले बड़े राज ,बोला डायन काला जादू करके…

माहवारी का खून पिलाकर काम निकलवाया! बीजेपी की इस बड़ी नेत्री के एक्स ने खोले बड़े राज ,बोला डायन काला जादू करके…

बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत 39 साल की हो गई हैं। आज जन्मदिन मन रही कंगना का एक्ट्रेस से सांसद बनने का सफर काफी दिलचस्प रहा। बॉलीवुड की क्वीन रहीं कंगना अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। उन्हें लोग कंट्रोवर्सी क्वीन भी कहते हैं।

Kangana Ranaut
  • March 23, 2025 10:13 am Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

Kangana Ranaut Birthday: बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत 39 साल की हो गई हैं। आज जन्मदिन मन रही कंगना का एक्ट्रेस से सांसद बनने का सफर काफी दिलचस्प रहा। बॉलीवुड की क्वीन रहीं कंगना अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। उन्हें लोग कंट्रोवर्सी क्वीन भी कहते हैं। किसानों को आतंकवादी कहना हो या उद्धव ठाकरे से सीधा पंगा लेना, कंगना हमेशा विवादों में उलझी रहीं। क्या आपको मालूम है कि कंगना का लव लाइफ भी विवादों से भरा रहा है। उनके बॉयफ्रेंड ने कई अजीबो-गरीब आरोप लगाए थे।

एक्स ने लगाए थे आरोप

कंगना ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि उनके एक एक्स -बॉयफ्रेंड( अध्ययन सुमन) ने उनपर आरोप लगाए कि जब वो रिलेशनशिप में थीं तो उन्हें वश में रखने के लिए पीरियड्स का खून पिलाया था। कंगना का ये भी कहना है कि उनके बारे में कई ऐसे आर्टिकल छापे गए, जिसमें कहा गया कि दिवाली पर उन्होंने लड्डू में पीरियड्स का खून मिलाकर बांट दिया ताकि लोग फिल्म में उन्हें साइन कर लें। हालांकि कंगना ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि कैसे-कैसे बेतुका इल्जाम उनके ऊपर लगाए गए हैं।

कंगना का बेबाक बयान

कंगना बहुत बेबाकी से अपना पक्ष रखती हैं। किसान आंदोलन के दौरान उन्होंने सबको आतंकी कह दिया था। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम रहे उद्धव ठाकरे से कहा था कि तुमने आज मेरा घर तोड़ा है, कल तेरा घमंड टूटेगा। दरअसल बीएमसी ने उनके मुंबई स्थित ऑफिस में अवैध निर्माण हटाने के नाम पर खूब तोड़फोड़ की थी। कंगना का एक और बयान खूब चर्चा में रहा जब उन्होंने साल 2021 में एक टीवी शो के दौरान कहा कि भारत को असल में आजादी 2014 में मिली है।

 

मेरे होते हुए दूसरे लड़के से संबंध बनाती थी पत्नी, कैसे करता बर्दाश्त? 3 बच्चों का हत्यारा बीजेपी नेता पुलिस के सामने रो पड़ा