Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: संजय दत्त के लिए पत्नी मान्यता दत्त ने भरी महफिल में गाया रॉकी फिल्म का ये रोमांटिक गाना

Video: संजय दत्त के लिए पत्नी मान्यता दत्त ने भरी महफिल में गाया रॉकी फिल्म का ये रोमांटिक गाना

मान्यता दत्त का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो में मान्यता संजय दत्त के लिए उन्ही की फिल्म रॉकी का गाना क्या यही प्यार है गाते नजर आ रही हैं. इस वीडियो में संजय दत्त भी मान्यता का गाने में साथ देते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल ये वीडियो मान्यता के बर्थडे का है.

Advertisement
sanjay dutt and Maanayata Dutt romantic video
  • July 24, 2018 4:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क मुंबई. संजय दत्त की जिंदगी पर बनी रणबीर कपूर स्टारर फिल्म संजू ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की. फिल्म की सक्सेज और लोगों के दिनों में अपनी इमेज में आई तबदिली ने संजय दत्त और उनका परिवार काफी खुश किया. वहीं इस फिल्म से इतर संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त ने अपना बर्थडे भी सेलिब्रेट किया जिसमें परिवार और कुछ खास दोस्तों ने शिरकत की.

इस खास मौके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मान्यता अपने पति संजय दत्त के लिए उनकी की फिल्म रॉकी का गाना क्या यही प्यार हैगाती हुई नजर आ रही हैं.

मान्यता ने अपने बर्थडे पर ये गाना संजय दत्त के लिए डैडीकेट किया जो उनके पास में ही बैठे नजर आ रहे हैं. मान्यता के सुर में सुर मिलाते संजय दत्त भी नजर आए. दोनों के बीच गजब की बाउंडिंग और प्यार है. मान्यता हर अच्छे बुरे मौके पर संजय दत्त के साथ खड़ी रही हैं. मान्या के बर्थडे पर संजय दत्त ने एक सेल्फी के साथ दिल को छू देने वाला मैसेज सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

संजय दत्त ने लिखा था, ‘रेमा प्यार और मेरी पत्नी. इस बात को शब्दों में बता पाना मेरे लिए बेहद मुश्किल होगा कि मेरे लिए तुम क्या मायने रखती हो.’ संजय दत्त ने सला 2008 में मान्यता दत्त से शादी की थी और दोनों के जुडवा बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी. हाल ही में संजय दत्त अपनी पूरे परिवार के साथ विदेश छुट्टी मनाने के लिए गए हुए थे.

https://www.instagram.com/p/BlhCcmfjOn7/?taken-by=kaykasshanapatel

संजय दत्त इन फिल्म अपने काम में काफी व्यस्त हैं उनकी फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 27 जुलाई को रिलीज होने जा रही है जिसमें संजय गैंगस्टर की भूमिका अदा कर रहे हैं. फिल्म में जिमी शेरगिल के अलावा माही गिल और चित्रांगदा सिंह भी नजर आएंगी. लंबे ब्रेक के बाद संजय दत्त की वापसी को लेकर उनके फैंस खासे उत्साहित हैं.

Saheb Biwi Aur Gangster 3 Song Jugni: साहिब बीवी और गैंगस्टर 3 के नए गाने जुगनी में दिखा संजय दत्त का खलनायक अवतार

संजू से दर्शकों के दिल पर छा चुके रणबीर कपूर की इस बुरी लत के लिए क्या उनका परिवार है जिम्मेदार ?

https://www.youtube.com/watch?v=6ilyII-Jvu8

https://www.youtube.com/watch?v=lqyUdjm5wd8

Tags

Advertisement