नई दिल्ली : अनुपमा में आए दिन नए ट्विटस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. जहां टीआरपी के मामले में ये शो लगातार टॉप पर बना हुआ है. इस समय शो में डिंपल के रेपिस्ट की गुंडागर्दी काफी गरमाई हुई है. जहां इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स के साथ स्टार प्लस का पॉपुलर […]
नई दिल्ली : अनुपमा में आए दिन नए ट्विटस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. जहां टीआरपी के मामले में ये शो लगातार टॉप पर बना हुआ है. इस समय शो में डिंपल के रेपिस्ट की गुंडागर्दी काफी गरमाई हुई है. जहां इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स के साथ स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा TRP में टॉप पर बना हुआ है. दर्शक इस शो से ख़ास जुड़ाव महसूस करते हैं जहां इसका एक भी एपिसोड मिस करना एक गलती हो सकती है. अगले एपिसोड में एक और मेजर ट्विस्ट सामने आने वाला है.
आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कैसे अनुपमा डिंपल के साथ किसी परिवार की तरह खड़ी है. अनुज भी अनुपमा को पूरा सपोर्ट करते हैं. लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि डिंपल का रेपिस्ट जमानत पर लौट आएगा. इस दौरान अनुपमा रेपिस्ट को सबक सिखाने के लिए उसके घर जा पहुंचती है. इस बीच अनुपमा का एक नया अवतार देखने को मिलेगा जहां अनु माँ काली के रूप में नज़र आएगी. दिखाया जाएगा कि अनुपमा कई सारी औरतों के साथ रेपिस्ट के घर जाएगी.
जहां अनुपमा ने ठान ली है कि वह रेपिस्ट यानी बिगड़े लड़के को अपने अंदाज़ में सबक जरूर सिखाएगी. टॉर्च लाइट के साथ अनु त के अंधेरे में रेपिस्ट के घरवालों को डराएगी और धमकाएगी जहां अनुपमा का ये खतरनाक रूप दर्शकों को पहली बार दिखाया जाएगा. इस रूप को काली माता के रूप से जोड़कर भी देखा जा रहा है. ऐसे में रेपिस्ट काफी घबरा जाएगा. बिगड़ा हुआ लड़का अनुपमा के पैरों में गिरकर माफ़ी भी मांगने लगेगा. दूसरी ओर वनराज अपनी बेटी पाखी की बातों में पूरी तरह आ जाएगा और अपना आपा खो बैठेगा. वह अपनी पत्नी काव्या और किंजल से कहता है कि वह अनुपमा का साथ ना दें. लेकिन काव्या और किंजल साफतौर पर रेपिस्ट के खिलाफ अनुपमा के साथ हैं.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव