Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • लग्जरी कारें, आलीशान विला…नागा चैतन्य को ससुराल से मिले महंगे तोहफे, नागार्जुन ने भी बहू को दी इतनी बड़ी संपत्ति!

लग्जरी कारें, आलीशान विला…नागा चैतन्य को ससुराल से मिले महंगे तोहफे, नागार्जुन ने भी बहू को दी इतनी बड़ी संपत्ति!

आइए आगे जानते हैं कि नागा चैतन्य को अपने ससुराल वालों से कितने महंगे तोहफे मिले हैं. पिता नागार्जुन ने भी अपने बेटे और बहू को एक शानदार तोहफा दिया है.

Advertisement
  • November 30, 2024 1:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: साउथ स्टार नागा चैतन्य दूसरी बार शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. एक्टर जल्द ही अपनी लेडी लव शोभिता धूलिपाला से शादी करने जा रहे हैं. इनदोनों की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. हाल ही में नागा-शोभिता की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई थीं.आइए आगे जानते हैं कि नागा चैतन्य को अपने ससुराल वालों से कितने महंगे तोहफे मिले हैं. पिता नागार्जुन ने भी अपने बेटे और बहू को एक शानदार तोहफा दिया है.

शोभिता के पिता ने दिया….

मीडिया के मुताबिक नागा चैतन्य को शोभिता धूलिपाला के पिता ने शादी पर आलीशान घर से लेकर महंगी गाड़ी तक गिफ्ट की है. ससुर ने अपने होने वाले दामाद को एक ऑडी कार, एक बाइक और हैदराबाद में एक आलीशान विला के साथ-साथ सोना भी तोहफे में दिया है. वहीं नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन ने कपल को लग्जीरियस गाड़ी गिफ्ट की है.

नागा चैतन्य के पिता ने दिया ये तोहफा

नागार्जुन ने अपने बेटे नागा चैतन्य और होने वाली बहू शोभिता धूलिपाला को लेक्सस एलएम एमपीवी मॉडल कार दी है. इस शानदार कार की कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है. हाल ही में, नागार्जुन को खैरताबाद में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) कार्यालय में देखा गया था, जहां वह लेक्सस से अपनी नई खरीदी गई लक्जरी कार का पंजीकरण कराने आए थे.

5 दिसंबर को होगी शादी

बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला 5 दिसंबर को तेलुगु रीति-रिवाज से शादी करेंगे। इससे पहले कपल की मंगल स्नानम (हल्दी सेरेमनी) की कई तस्वीरें सामने आई थीं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में शोभिता पीले रंग की साड़ी पहने बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वह मंगल स्नानम से जुड़ी रस्में निभाती नजर आईं.

Also read…

इस हसीना के भाई ने पीरियड्स का खून देखकर कर दिया कांड, कहानी जानकर कांप जाएगी रूह

Advertisement