Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Lupt Trailer: रोंगटे खड़े कर देगा जावेद जाफरी-विजय राज की हॉरर फिल्म लुप्त का ट्रेलर

Lupt Trailer: रोंगटे खड़े कर देगा जावेद जाफरी-विजय राज की हॉरर फिल्म लुप्त का ट्रेलर

जावेद जाफरी, विजय राज, करण आनंद, मिनाक्षी दीक्षित की अपकमिंग हॉरर फिल्म लुप्त का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म लुप्त का ट्रेलर बेहद डरावना और रोंगटे खड़े करने वाला है. बता दें कि फिल्म लुप्त 5 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी.

Advertisement
  • September 5, 2018 2:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी और विजय राज की अपकमिंग हॉरर फिल्म लुप्त का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इसके साथ ही फिल्म का नया पोस्टर भी जारी किया गया है. जावेद जाफरी की फिल्म लुप्त का ट्रेलर बेहद डरावना है. लुप्त का ट्रेलर देखकर आपके रोंंगटे खंडे हो सकते है. फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित भी बताई जा रही है. बता दें कि जावेद जाफरी और विजय राज की अपकमिंग हॉरर फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज होगी.

लुप्त के ट्रेलर में जावेद जाफरी एक बिजनेस के किरदार में नजर आ रहे हैं. जावेद जाफरी एक ऐसे शख्स हैं जिन्हें हर वक्त अपने आस-पास कुछ परछाईयां और लोग दिखते हैं, जो कि वास्तव में होते नहीं हैं. इस बीमारी के इलाज के लिए जावेद जाफरी एक साइकैट्रिस्ट के पास जाते हैं. जहां डॉक्टर उन्हें सलाह देते हैं कि उन्हें कम नींद आने की वजह से इस तरह की परेशानियां हो रही हैं. डॉक्टर जावेद जाफरी को कुछ दिनों के लिए आराम करने की सलाह देते हैं.

वहीं जावेद जाफरी जब अपने पूरे परिवार के साथ कहीं जा रहे होते हैं तो एक सुनसान सड़क पर उनकी गाड़ी खराब हो जाती है जहां उन्हें विजय राज मिलते हैं. विजय राज का कैरेक्टर ट्रेलर मे काफी सस्पेंस से भरा दिखाया गया है.

https://youtu.be/IrvtrGuqDnY

25 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर महाभिड़ंत, ऋतिक रोशन की सुपर 30 को टक्कर देगी कंगना रनौत की मणिकर्णिका

Super 30 Social Media Reaction: ऋतिक रोशन के सुपर 30 की टैग लाइन फैंस को आईं पसंद, कहा-टीचर्स डे का बेहतरीन तोहफा

 

Tags

Advertisement