Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Luka Chuppi Trailer Social Media Reaction: कार्तिक आर्यन – कृति सेनन की लुका छुपी ट्रेलर देख हर कोई लगा रहा ठहाके

Luka Chuppi Trailer Social Media Reaction: कार्तिक आर्यन – कृति सेनन की लुका छुपी ट्रेलर देख हर कोई लगा रहा ठहाके

Luka Chuppi Trailer Social Media Reaction: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छुपी के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शानदार रिव्यू मिल रहे हैं. फिल्म लुका छुपी का ट्रेलर लिव इन रिलेशनशिप पर आधारित है, जिसमें दर्शकों को फैमिली ड्राम के साथ कॉमेडी कॉकटेल भी देखने को मिलेगा. बता दें कि कार्तिक आर्यन की फिल्म लुका छुपी 1 मार्च को रिलीज हो रही है

Advertisement
kartik aaryan kriti sanon film Luka Chuppi trailer gets fabulous review from Social Media
  • January 24, 2019 5:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुबंई. कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की लुका छुपी का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. लुका छुपी का ट्रेलर रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. कार्तिक आर्यन की फिल्म लुका छुपी का ट्रेलर काफी मजेदार है. लुका छुपी के ट्रेलर को क्रिटिक्स से लेकर सेलिब्रिटीज तक सभी से सोशल मीडिया पर शानदार रिव्यू मिल रहे हैं. फिल्म में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं खास बात यह है कि इस लिव इन में कार्तिक और कृति के साथ उनकी पूरी फैमिली भी रह रही है.

कार्तिक आर्यन की फिल्म लुका छुपी का ट्रेलर लिव इन रिलेशनशिप पर आधारित है. खास बात यह है कि इन लिव इन रिलेशनशिप में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन के साथ उनकी फैमिली भी रह रही है. लुका छुपी का ट्रेलर देख आपके भी पेट में हंसते हंसते दर्द हो सकता है. फिल्म लुका छुपी ट्विटर से लेकर फेसबुक तक हर जगह छाया हुआ है. बॉलीवुड सेलिब्रिटी से लेकर आम जनता तक सभी सोशल मीडिया के जरिए फिल्म लुका छुपी को लेकर अपने अपने रिव्यू भेज रहे हैं.

ट्विटर पर कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छुपी का ट्रेलर #LukaChuppiTrailer चौथे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. वहीं यूट्यूब पर लुका छुपी के ट्रेलर को कुछ ही घंटे में 3 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 

Luka Chuppi Trailer Social Media Reaction:

https://twitter.com/raghuvendras/status/1087924342556688385

Luka Chuppi Trailer Review: लिव इन रिलेशनशिप के बीच फैमिली ड्रामा का मजेदार कॉम्बिनेशन है कार्तिक आर्यन – कृति सेनन की लुका छुपी

Five worst things luka chuppi Trailer: कार्तिक आर्यन – कृति सेनन की फिल्म लुका छुपी ट्रेलर की ये पांच खामियां क्या आपने की नोटिस

 

 

Tags


Advertisement