Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Luka Chuppi Trailer Review: लिव इन रिलेशनशिप के बीच फैमिली ड्रामा का मजेदार कॉम्बिनेशन है कार्तिक आर्यन – कृति सेनन की लुका छुपी

Luka Chuppi Trailer Review: लिव इन रिलेशनशिप के बीच फैमिली ड्रामा का मजेदार कॉम्बिनेशन है कार्तिक आर्यन – कृति सेनन की लुका छुपी

Luka Chuppi Trailer Review: कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छुपी का बेहद मजेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. कार्तिक आर्यन की फिल्म लुका छुपी का ट्रेलर लिव इन रिलेशनशिप पर आधारित है. जिसमें दर्शकों को फैमिली ड्रामा भी देखने को मिलेगा. बता दें कि कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छुपी 1 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है, जो कि सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म सोन चिड़िया को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देगी.

Advertisement
kartik Aaryan kriti sanon film Luka Chuppi trailer
  • January 24, 2019 3:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की लुका छुपी का ट्रेलर रिलीज रिलीज कर दिया गया है. फिल्म लुका छुपी का ट्रेलर काफी मजेदार है. कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की लुका छुपी लिव इन रिलेशनशिप पर आधारित है. फिल्म लुका छुपी में लिव इन रिलेशनशिप के बीच फैमिल ड्रामा और कॉमेडी का तड़का भी देखने को मिल रहा है. फिल्म लुका छुपी के ट्रेलर रिलीज के साथ ही तहलका मचा रहा है. लुका छुपी के ट्रेलर को यूट्यूब पर कुछ ही देर में हजारों लाइक मिल चुके हैं. 

फिल्म लुका छुपी का ट्रेलर लिव इन रिलेशनशिप पर आधारित है. फिल्म के ट्रेलर में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन दोनों ही एक मीडल क्लास फैमिली से हैं. ट्रेलर में लिव इन के साथ फैमिली ड्रामा को बखूबी से पर्दे पर उभारा गया हैं. फिल्म लुका छुपी ट्रेलर को शानदार रिव्यू मिल रहे हैं और ट्रेलर में सभी कास्ट के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है. लुका छुपी के ट्रेलर में मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ के भाई टोनी कक्कड़ का गाना कोका कोला तू भी सुनने को मिल रहा है. इतना ही नहीं लुका छुपी में अक्षय कुमार और उर्मिला मातोंडकर का आइकॉनिक सॉन्ग ये खबर छपवा दू अखबार में

लुका छुपी ट्रेलर रिव्यू (Luka Chuppi Trailer Review)

लुका छुपी के ट्रेलर की शुरुआत सामूहिक विवाह सीन से शुरू होती है और बैकग्राउड से कार्तिक आर्यन की आवाज आती है. कार्तिक कहते हैं शादियो का सीजन चल रहा है अनुष्का शर्मा-विराट कोहली, रणवीर सिंह – दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा – निक जोनास सबने शादी कर ली मैं सोचता अब मैं भी शादी कर लूं और इतना कहकर कार्तिक कृति सेनन के पास अंगूठी लेकर शादी के लिए प्रपोज करने पहुंच जाते हैं. लेकिन कार्तिक को प्रमोज करते देख कृति सेनन चौंक जाती हैं और कार्तिक से लिव इन में रहने के लिए कहते हैं. इसके बाद शुरू होता है उनका लाईफ में प्रोब्लम्स का आना. दोनों घऱ लेने के लिए सबसे झूठ बोलते हैं कि वो शादीशुदा हैं और इस बात की खबर उनके घरवालों को लग जाती है. वो सोचते हैं कि दोनों ने छिपकर शादी कर ली है और सभी उनके साथ आकर रहने लगते हैं. इस तरह से पूरी फिल्म लिव इन के बीच फैमिली ड्रामा पर आधारित है.

Luka Chuppi trailer: कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छुपी का शानदार ट्रेलर रिलीज

Kartik Aaryan Kriti Sanon Luka Chuppi Poster: कार्तिक आर्यन संग लुका छुपी शादी कर हैरत में पड़ीं कृति सेनन

Tags

Advertisement