Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Luka Chuppi Trailer Memes : कार्तिक आर्यन- कृति सेनन की लुका छिपी ट्रेलर का बना मजाक, मीम्स देख हसंते-हसंते हो जाएंगे लोट-पोट

Luka Chuppi Trailer Memes : कार्तिक आर्यन- कृति सेनन की लुका छिपी ट्रेलर का बना मजाक, मीम्स देख हसंते-हसंते हो जाएंगे लोट-पोट

Luka Chuppi Trailer Memes : हाल ही में कार्तिक आर्यन- कृति सेनन की फिल्म लुका छिपी का ट्रेलर रिलीज हुआ था. इस ट्रेलर पर सोशल मीडिया पर कई मीम्स देखे जा रहे हैं. इन मीम्स को देखकर आप भी हसंते-हसंते लोट-पोट हो जाएंगे. वैसे इस ट्रेलर को काफी संख्या में पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
Luka-Chuppi-Trailer-Memes
  • January 27, 2019 2:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: कृति सेनन और कार्तिक आर्यन की फिल्म लुका छिपी का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था. इस ट्रेलर पर सोशल मीडिया पर इनके कई मीम्स देखने को मिल रहे हैं.इस ट्रेलर के 2 डाइलॉग पर मीम्स काफी फेमस हो रहे हैं. इस ट्रेलर को रिलीज होते ही दर्शकों ने इस ट्रेलर को काफी पसंद भी किया है. इस पूरे पूरे ट्रेलर में आप लिव इन रिलेशनशिप की कहानी को देख पाएंगे जो कि आपको इस फिल्म में नजर आने वाली है.

इस ट्रेलर में जब कार्तिक आर्यन एक्ट्रेस कृति को परपोज करते हैं तो कृति के डायलॉग भाई साहब ये क्या कर रहे हो पर मीम्स बनें है. इसमें कई दर्शकों ने इस सीन की फोटो पर लिखा कि शर्म ना आई तुझे ये सब करने से पहले. इसके साथ ही कई और भी मीम्स बने हैं जो इस प्रकार हैं.

https://twitter.com/DoctorrSays/status/1088355177097134080

Luka Chuppi Trailer Social Media Reaction: कार्तिक आर्यन – कृति सेनन की लुका छुपी ट्रेलर देख हर कोई लगा रहा ठहाके

Luka Chuppi Trailer Review: लिव इन रिलेशनशिप के बीच फैमिली ड्रामा का मजेदार कॉम्बिनेशन है कार्तिक आर्यन – कृति सेनन की लुका छुपी

Tags

Advertisement