बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म लुका छुपी का ट्रेलर रिलीज हुआ है. फिल्म लुका छुपी का ट्रेलर बेहद मजेदाक और शानदार है. फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले लुका छुपी के दो तीन पोस्टर्स भी रिलीज किए गए थे, जिसमें कार्तिक आर्यन और कृति सेनन गले में माला पहने नजर आ रहे थे. फिल्म के इन पोस्टर्स में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन के बीच लव कैमिस्ट्री साफ देखने को मिल रही है. बता दें कि फिल्म लुका छुपी 1 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है. कार्तिक आर्यन की फिल्म लुका छुपी का ट्रेलर लिव इन पर आधारित है.
जी हां कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छुपी का यह करीब 2 मिनट 49 सेकेंड का वीडियो बेहद मजेदार है. इस ट्रेलर को देखने के बाद आप भी हंसते हंसते लोटपोट हो सकते हैं. फिल्म लुका छुपी के ट्रेलर की शुरुआत किसी की शादी के लोकेशन से शुरू होती है और बैकग्राउंड से कार्तिक आर्यन की आवाज आती है कि ये शादियों का सीजन चल रहा है अनुष्का विराट ने शादी कर ली, रणवीर और दीपिका ने शादी कर ली और तो और प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास में भी शादी कर ली तो सोच रहा हूं मैं भी शादी कर लूं.
इसके बाद कार्तिक कृति के पास चले जाते हैं उन्हें शादी के लिए प्रपोज करने लेकिन कृति उनसे लिव इन में रहने के लिए कहती हैं. दोनों लिव इन में रहना भी शुरू कर देते हैं जिसमें उनके दोस्त अपारशक्ति खुराना उनकी हेल्प भी करते हैं, लेकिन इसके बाद शुरू होता है असली फैमिली ड्रामा जिसमें दोनों को झूठ बोलना पड़ता है कि उन्होंने सच में शादी कर ली है.
Zee स्टूडियोज और मणिकर्णिका फिल्म्स द्वारा निर्मित कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर आ…
NCRB के आंकड़ों के मुताबिक हमारे देश में हर घंटे 3 महिलाओं के साथ रेप…
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज यानी 6 जनवरी को ITV नेटवर्क की ओर से…
दिल-लुमिनाटी टूर इतिहास में किसी पंजाबी संगीत कलाकार द्वारा किया गया सबसे बड़ा उत्तरी अमेरिकी…
साल 2025 की शुरुआत कई धमाकेदार फिल्मों के साथ होने वाली है। बता दें जनवरी…
सर्दियों के मौसम में ठंड और शुष्क हवा के कारण त्वचा में नमी की कमी…