Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Luka chuppi trailer watch video: कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छुपी का शानदार ट्रेलर रिलीज

Luka chuppi trailer watch video: कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छुपी का शानदार ट्रेलर रिलीज

Luka Chuppi trailer watch video: कार्तिन आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छुपी का दमदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. कार्तिक आर्यन की फिल्म लुका छुपी का ट्रेलर रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर छा गया है. कार्तिक आर्यन की फिल्म लुका छुपी 1 मार्च को रिलीज हो रही है.

Advertisement
kartik aaryan kriti sanon Luka Chupp Trailer
  • January 24, 2019 1:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म लुका छुपी का ट्रेलर रिलीज हुआ है. फिल्म लुका छुपी का ट्रेलर बेहद मजेदाक और शानदार है. फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले लुका छुपी के दो तीन पोस्टर्स भी रिलीज किए गए थे, जिसमें कार्तिक आर्यन और कृति सेनन गले में माला पहने नजर आ रहे थे. फिल्म के इन पोस्टर्स में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन के बीच लव कैमिस्ट्री साफ देखने को मिल रही है. बता दें कि फिल्म लुका छुपी 1 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है. कार्तिक आर्यन की फिल्म लुका छुपी का ट्रेलर लिव इन पर आधारित है.

जी हां कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छुपी का यह करीब 2 मिनट 49 सेकेंड का वीडियो बेहद मजेदार है. इस ट्रेलर को देखने के बाद आप भी हंसते हंसते लोटपोट हो सकते हैं. फिल्म लुका छुपी के ट्रेलर की शुरुआत किसी की शादी के लोकेशन से शुरू होती है और बैकग्राउंड से कार्तिक आर्यन की आवाज आती है कि ये शादियों का सीजन चल रहा है अनुष्का विराट ने शादी कर ली, रणवीर और दीपिका ने शादी कर ली और तो और प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास में भी शादी कर ली तो सोच रहा हूं मैं भी शादी कर लूं.

इसके बाद कार्तिक कृति के पास चले जाते हैं उन्हें शादी के लिए प्रपोज करने लेकिन कृति उनसे लिव इन में रहने के लिए कहती हैं. दोनों लिव इन में रहना भी शुरू कर देते हैं जिसमें उनके दोस्त अपारशक्ति खुराना उनकी हेल्प भी करते हैं, लेकिन इसके बाद शुरू होता है असली फैमिली ड्रामा जिसमें दोनों को झूठ बोलना पड़ता है कि उन्होंने सच में शादी कर ली है.

https://www.instagram.com/p/Bs9k9j_Flpr/

https://www.instagram.com/p/Bs-b_wSnPeK/

Kartik Aaryan Kriti Sanon Luka Chuppi Poster: कार्तिक आर्यन संग लुका छुपी शादी कर हैरत में पड़ीं कृति सेनन

Kartik Aaryan Kriti Sanon Luka Chuppi Poster: लुका छुपी ट्रेलर रिलीज से पहले एक दूसरे की बाहों में नजर आए कार्तिक आर्यन-कृति सेनन

Tags

Advertisement