बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छिपी का नया तू लौंग वे मैं इलायची रिलीज हुआ है. मशहूर पंजाबी सॉन्ग तू लौन्ग वे मैं इलायची गाने पर कार्तिक आर्यन और कृति सेनन का जबरदस्त धमाल दर्शकों के दिलों के तार छेड़ सकता है. हालांकि फिल्म में तू लौन्ग मैं इलायची के अधिकांश लिरिक्स हिंदी में रखे गए हैं. तू लौन्ग वे मैं इलायची रियल सॉन्ग को मशहूर पंजाबी सिंगर मन्नत नूर ने गाया है. वहीं फिल्म लुका छिपी में तू लौंग वे मैं इलायची गाने को तुलसी कुमार ने अपनी आवाज दी है. बता दें कि कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म लुका छिपी 1 मार्च को रिलीज हो रही है.
दरअसल, तू लौन्ग वे मैं इलायची रियल सॉन्ग एक मशहूर पंजाबी गाना है जिसे मन्नत नूर ने गाया है. लेकिन फिल्म लुका छिपी में तू लौंग मैं इलायची गाने पर कृति सेनन ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं. तू लौन्ग मैं इलायची गाने का वीडियो बेहद मजेदार है. तू लौन्ग मैं इलायची गाने की शुरुआत में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन दोनों शादी के जोड़े में नजर आ रहे हैं. शादी का जोड़ा पहने कार्तिक और कृति एक पंडित के पास जाकर कहते हैं- दुल्हा है दुल्हन है हम हवन लगवाकर फेरे ले लें. इस पर पंडित के लिबास में बैठा ये शख्स कहता हैं – अरे मैं पंडित दिखता हूं लेकिन हूं नहीं. मेरी तो बाहर आलू चाट की रेडी है.
इसके बाद वीडियो में सीधे नजर आता है कार्तिक आर्यन और कृति सेनन का नव विवाहित के रूप में गृह प्रवेश. इसके बाद कृति सेनन वीडियो में तू लौंग मैं इलायची गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं.
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…