Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Luka Chuppi Song Tu Laung Main Elaachi: लुका छिपी का नया गाना रिलीज, तू लौंग वे मैं इलायची सॉन्ग पर कार्तिक आर्यन और कृति सेनन का धमाल

Luka Chuppi Song Tu Laung Main Elaachi: लुका छिपी का नया गाना रिलीज, तू लौंग वे मैं इलायची सॉन्ग पर कार्तिक आर्यन और कृति सेनन का धमाल

Luka Chuppi Song Tu Laung Main Elaachi: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छिपी का नया तू लौंग मैं इलायची रिलीज कर दिया गया है. तू लौंग मैं इलायची गाने पर कार्तिक आर्यन और कृति सेनन धमाकेदार डांस करते दिख रहे हैं. बता दें कि कार्तिक और कृति की फिल्म तू लौन्ग मैं इलायची 1 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही है.

Advertisement
Kartik Aaryan Kriti Sanon's movie luka chuppi romantic Punjabi song Tu Laung Main Elaachi released
  • February 18, 2019 11:36 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छिपी का नया तू लौंग वे मैं इलायची रिलीज हुआ है. मशहूर पंजाबी सॉन्ग तू लौन्ग वे मैं इलायची गाने पर कार्तिक आर्यन और कृति सेनन का जबरदस्त धमाल दर्शकों के दिलों के तार छेड़ सकता है. हालांकि फिल्म में तू लौन्ग मैं इलायची के अधिकांश लिरिक्स हिंदी में रखे गए हैं. तू लौन्ग वे मैं इलायची रियल सॉन्ग को मशहूर पंजाबी सिंगर मन्नत नूर ने गाया है. वहीं फिल्म लुका छिपी में तू लौंग वे मैं इलायची गाने को तुलसी कुमार ने अपनी आवाज दी है. बता दें कि कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म लुका छिपी 1 मार्च को रिलीज हो रही है.

दरअसल, तू लौन्ग वे मैं इलायची रियल सॉन्ग एक मशहूर पंजाबी गाना है जिसे मन्नत नूर ने गाया है. लेकिन फिल्म लुका छिपी में तू लौंग मैं इलायची गाने पर कृति सेनन ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं. तू लौन्ग मैं इलायची गाने का वीडियो बेहद मजेदार है. तू लौन्ग मैं इलायची गाने की शुरुआत में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन दोनों शादी के जोड़े में नजर आ रहे हैं. शादी का जोड़ा पहने कार्तिक और कृति एक पंडित के पास जाकर कहते हैं- दुल्हा है दुल्हन है हम हवन लगवाकर फेरे ले लें. इस पर पंडित के लिबास में बैठा ये शख्स कहता हैं – अरे मैं पंडित दिखता हूं लेकिन हूं नहीं. मेरी तो बाहर आलू चाट की रेडी है.

इसके बाद वीडियो में सीधे नजर आता है कार्तिक आर्यन और कृति सेनन का नव विवाहित के रूप में गृह प्रवेश. इसके बाद कृति सेनन वीडियो में तू लौंग मैं इलायची गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं.

Luka Chuppi Song Tu Laung Main Elaachi: तू लौंग वे मैं इलायची सॉन्ग पर कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की देखिए लुका छिपी

Luka Chuppi Dialogue Promo: कृति सेनन और कार्तिक आर्यन की फिल्म लुका छुप्पी का डायलॉग प्रोमो रिलीज, वीडियो में कॉमेडी का जबरदस्त तड़का

Tags

Advertisement