Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Luka Chuppi Song Coca Cola Tu: नेहा और टोनी कक्कड़ के कोका कोला तू पर कार्तिक आर्यन कृति सेनन की लुका छिपी के गाने को मिले 40 मिलियन पार व्यूज

Luka Chuppi Song Coca Cola Tu: नेहा और टोनी कक्कड़ के कोका कोला तू पर कार्तिक आर्यन कृति सेनन की लुका छिपी के गाने को मिले 40 मिलियन पार व्यूज

Luka Chuppi Song Coca Cola Tu: कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छिपी के कोका कोला को यूट्यूब पर 40 मिलियन से ज्यादा हिट मिल चुके हैं. लुका छिपी के कोका कोला सॉन्ग को नेहा कक्कड़ और उनके भाई टोनी कक्कड़ ने मिलकर गाया है. कोका कोला सॉन्ग ने यूट्यूब, सोशल मीडिया से लेकर हर जगह तहलका मचा दिया है.

Advertisement
Kakkar Siblings Neha And Tony's Coca Cola tu Song hits 40 million views starring Kartik Aaryan And Kriti Sanon
  • February 11, 2019 5:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छिपी का कोका कोला सॉन्ग हाल ही में रिलीज किया गया है. लुका छिपी के कोका कोला सॉन्ग को सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके भाई टॉनी कक्कड़ ने गाया है. लुका छिपी का कोका कोला लू सॉन्ग इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहा है. इतना ही नहीं कार्तिक आर्यन और कृति सेनन का कोका कोला तू गाने के यूट्यूब पर 40 मिलियन से ज्यादा हिट्स मिल चुके हैं. सोशल मीडिया पर भी नेहा कक्कड़ का कोका कोला सॉन्ग खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि कार्तिक आर्यन की फिल्म लुका छिपी 1 मार्च 2019 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है.

जी हां नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ के कोका कोला गाने पर कार्तिक और कृति का लुका छिपी सॉन्ग यूट्यूब पर गर्दा उड़ा रहा है. कोका कोला सॉन्ग को देखने वालों की संख्या यूट्यूब पर लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. इसके अलावा वीडियो को लाखों व्यूज भी मिल चुके हैं. इस गाने में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं. फिल्म लुका छिपी में टोनी कक्कड़ के ऑरिजनल कोका कोला सॉन्ग को दिखाया गया है.

इसके अलावा फिल्म लुका छिपी का पोस्टर सॉन्ग भी यूट्यूब पर काफी धमाल मचा रहा है. पोस्टर सॉन्ग अक्षय कुमार और उर्मिला मारतोंडकर के आइकॉनिक सॉन्ग पोस्टर लगवा दो बाजार में गाने से लिया गया है. बता दें कि लुका छिपी का तीसरा गाना फोटो कल रिलीज होने जा रहा है. इससे पहले आज फोटो सॉन्ग का टीजर वीडियो भी जारी किया गया है.

Tags

Advertisement