Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Luka Chuppi Poster Song: लुका छुपी में अक्षय कुमार के आइकॉनिक सॉन्ग पोस्टर लगवा दो बाजार में गाने पर कार्तिक आर्यन – कृति सेनन लगाएंगे ठुमके

Luka Chuppi Poster Song: लुका छुपी में अक्षय कुमार के आइकॉनिक सॉन्ग पोस्टर लगवा दो बाजार में गाने पर कार्तिक आर्यन – कृति सेनन लगाएंगे ठुमके

Luka Chuppi Poster Song: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छुपी का पहला गाना पोस्टर लगवा दो कल रिलीज होने जा रहा है. लुका छुपी के पोस्टर सॉन्ग को अक्षय कुमार और कृति सेनन के आइकॉनिक सॉन्ग पोस्टर लगवा दो बाजार में गाने को रिक्रिएट कर बनाया गया है.

Advertisement
Kartika Aaryan Kriti Sanon recreates Akshay Kumar's iconic song Poster Lagwa Do In Luka Chuppi
  • January 28, 2019 2:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छुपी का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज किया गया है. आज कल बॉलीवुड में पुराने गानों के रिक्रिएट का दौर चालू है. हाल ही में रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा में अरशद वारसी के सॉन्ग आंख मारे को रणवीर सिंह और सारा अली खान पर रिक्रिएट किया गया है, जो कि हिट भी साबित हुई. वहीं फिल्म लुका छुपी में अक्षय कुमार और उर्मिला मारतोंडकर के आइकॉनिक सॉन्ग पोस्टर लगवा दो बाजार को फिर से रिक्रिएट किया जा रहा है. लुका छुपी से कार्तिक आर्यन और कृति सेनन का गाना पोस्टर लगवा दो कल रिलीज होने जा रहा है. लुका छुपी के पोस्टर सॉन्ग से पहले कार्तिक और कृति का नया वीडियो रिलीज हुआ है. 

दरअसल, कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कार्तिक आर्यन सुबह सुबह चाय पीते हुए नजर आ रहे हैं वहीं कृति सेनन ने कार्तिक से कह रही हैं आजकल बड़े मजे आ रहे हैं तुम्हारे … कभी किसी लड़की के साथ मूवी पर तो कभी किसी के साथ ड्राइव पर क्या लुका छुपी देख रहे हो हां… इस पर कार्तिक कहते हैं कि ये सब बकवास छापते हैं, लेकिन तुम तो सिर्फ मेरी ही हो न. 

इस पर कृति कहती हैं- अच्छा लेकिन मैं कैसे मान लूं तो कार्तिक भी तुरंत जवाब देते हुए बोलते हैं कि अब क्या पोस्टर लगवा दूं बाजार में. दरअसल इस वीडियो में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन अपनी फिल्म लुका छुपी के पोस्टर सॉन्ग का प्रमोशन करे दिख रहे हैं. 

https://www.instagram.com/p/BtKsrPhF6ut/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=1a247z0fyyk7o&fbclid=IwAR0iquTAKnpfYQjAo_IilpZCrRW-683kngFsj3dd1Pbao2dXI-jLyIkLlxM

Luka Chuppi Trailer Review: लिव इन रिलेशनशिप के बीच फैमिली ड्रामा का मजेदार कॉम्बिनेशन है कार्तिक आर्यन – कृति सेनन की लुका छुपी

Luka Chuppi Trailer Memes : कार्तिक आर्यन- कृति सेनन की लुका छिपी ट्रेलर का बना मजाक, मीम्स देख हसंते-हसंते हो जाएंगे लोट-पोट

Tags

Advertisement