बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छुपी अगले महीने 1 मार्च को रिलीज होने वाली है. फिल्म का आज ही नया गाना तू लौंग मैं इलायची रिलीज हुआ है जिसमें दोनों कार्तिक आर्यन और कृति सेनन अपनी शादी का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं और उनका परिवार भी इस जश्म में झूमकर नाचता हुआ नजर आ रहा है. गाने के बाद अब फिल्म का नया पोस्टर भी सामने आ गया है जिसमें दोनों स्टार्स एक दूसरे का हाथ पकड़े कैमरे के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं तो दूसरे हाथ में शादी की माला पकड़े हुए है.
फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. फिल्म की कहानी लिवइन रिलेशनशिप पर बेस्ड है और कार्तिक आर्यन उर्फ गुड्डू और कृति सेनन उर्फ रशमी एक दूसरे के साथ बिना शादी किए साथ में रहना चाहते हैं. हालांकि, इन्हें अपने परिवार से अपनी शादी का झूठा बहाना पड़ता है जिसके बाद शुरू होती है, परिवार सहित इनकी रोमांटिक कॉमेडी.
कार्तिक आर्यन जहां फिल्म में मथुरा के एक लोकल टीवी रिपोर्टर की भूमिका में नजर आएंगे, वहीं कृति सेनन फिल्म में एक स्ट्रॉन्ग लड़की के रोल में दिखाई देंगी. कार्तिक आर्यन और कृति सेनन दोनों पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे और रिलीज से पहले ही इनकी रोमांटिक केमेस्ट्री फैन्स को भा गई है. लुका छुपी के अलावा कार्तिक आर्यन फिल्म पति पत्नी और वो में दिखेंगे. वहीं उनकी नई फिल्म की भी घोषणा हो गई है जिसमें वह दिशा पटानी के साथ रोमांस करेंगे.
मंदिर मस्जिद विवाद को लेकर गुरु स्वामी रामदेव ने बड़ा बयान दिया है. मथुरा में…
पवन खेड़ा ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव…
भारत फरवरी में एयरो-इंडिया 2025 प्रदर्शनी की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है, ऐसे…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने को लेकर शिवसेना-यूबीटी सांसद अनिल देसाई…
यूपी में स्थित राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ…
बता दें कि दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी…