Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Luka Chuppi New Poster: कार्तिक आर्यन- कृति सेनन की लुका छुपी का नया पोस्टर रिलीज, हाथों में हाथ डाले आए नजर

Luka Chuppi New Poster: कार्तिक आर्यन- कृति सेनन की लुका छुपी का नया पोस्टर रिलीज, हाथों में हाथ डाले आए नजर

Luka Chuppi New Poster: स्टार कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छुपी का नया पोस्टर रिलीज हुआ है. हाथों में हाथ डाले दोनों स्टार्स शादी के मंडप पर पहुंच रहे है. लेकिन दोनों का यह मंडप थोड़ा अलग है. 1 मार्च को रिलीज हो रही फिल्म लुका छुपी का नया गाना तू लौंग मैं इलायची भी रिलीज हो चुका है जिसकी धुन पर फैन्स झूमने को मजबूर हो रहे है.

Advertisement
kartik aaryan kriti sanon luka chuppi new poster
  • February 18, 2019 1:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छुपी अगले महीने 1 मार्च को रिलीज होने वाली है. फिल्म का आज ही नया गाना तू लौंग मैं इलायची रिलीज हुआ है जिसमें दोनों कार्तिक आर्यन और कृति सेनन अपनी शादी का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं और उनका परिवार भी इस जश्म में झूमकर नाचता हुआ नजर आ रहा है. गाने के बाद अब फिल्म का नया पोस्टर भी सामने आ गया है जिसमें दोनों स्टार्स एक दूसरे का हाथ पकड़े कैमरे के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं तो दूसरे हाथ में शादी की माला पकड़े हुए है.

फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. फिल्म की कहानी लिवइन रिलेशनशिप पर बेस्ड है और कार्तिक आर्यन उर्फ गुड्डू और कृति सेनन उर्फ रशमी एक दूसरे के साथ बिना शादी किए साथ में रहना चाहते हैं. हालांकि, इन्हें अपने परिवार से अपनी शादी का झूठा बहाना पड़ता है जिसके बाद शुरू होती है, परिवार सहित इनकी रोमांटिक कॉमेडी.

कार्तिक आर्यन जहां फिल्म में मथुरा के एक लोकल टीवी रिपोर्टर की भूमिका में नजर आएंगे, वहीं कृति सेनन फिल्म में एक स्ट्रॉन्ग लड़की के रोल में दिखाई देंगी. कार्तिक आर्यन और कृति सेनन दोनों पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे और रिलीज से पहले ही इनकी रोमांटिक केमेस्ट्री फैन्स को भा गई है. लुका छुपी के अलावा कार्तिक आर्यन फिल्म पति पत्नी और वो में दिखेंगे. वहीं उनकी नई फिल्म की भी घोषणा हो गई है जिसमें वह दिशा पटानी के साथ रोमांस करेंगे.

Luka Chuppi Song Tu Laung Main Elaachi: लुका छिपी का नया गाना रिलीज, तू लौंग वे मैं इलायची सॉन्ग पर कार्तिक आर्यन और कृति सेनन का धमाल

Kartik Aaryan Disha Patani Movie: कृति सेनन के साथ लुका छिपी के बाद दिशा पटानी संग रोमांस करेंगे कार्तिक आर्यन

Tags

Advertisement