Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Luka Chuppi New Dialogue Promo: कृति सेनन और कार्तिक आर्यन की फिल्म लुका छुपी का नया डायलॉग प्रोमो वीडियो रिलीज

Luka Chuppi New Dialogue Promo: कृति सेनन और कार्तिक आर्यन की फिल्म लुका छुपी का नया डायलॉग प्रोमो वीडियो रिलीज

Luka Chuppi New Dialogue Promo: एक्ट्रेस कृति सेनन और कार्तिक आर्यन की फिल्म लुका छुपी का नया डायलॉग प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ है. वीडियो में एक बार फिर कॉमेडी का नया तड़का फैंस को देखने को मिला. बता दें फिल्म लुका छुपी 1 मार्च 2019 को रिलीज होगी.

Advertisement
Luka Chuppi New Dialogue Promo
  • February 19, 2019 8:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्ट्रेस कृति सेनन और कार्तिक आर्यन की फिल्म लुका छुपी का नया डायलॉग प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ है. इस वीडियो में कृति सेनन और कार्तिक आर्यन अपने पड़ोसनों से अपनी शादी के सच को छुपाते नजर आ रहे हैं. इस कॉमेडी वीडियो में कृति और कार्तिक दोनों नजर आ रहे हैं. बता दें लुका छुपी फिल्म 1 मार्च को रिलीज होगी. इस फिल्म में पहली बार कार्तिक और कृति सिल्वर स्क्रीन शेयर कर रहे हैं.

कृति सेनन ने लुका छुपी डायलॉग प्रोमो वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कृति सेनन ने लिखा कि क्या छुप पाएगा गुड्डू और रश्मी की राज? प्यारी पड़ोसन से. सोशल मीडिया पर डायलॉग प्रोमो को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें इस वीडियो से पहले भी कई डायलॉग प्रोमो रिलीज किए जा चुके हैं. जिसे दर्शकों ने खूब सराहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक, कृति सेनन फिल्म में रश्मी और कार्तिक आर्यन गुड्डू का रोल अदा करेंगे. फिल्म लिव-इन-रिलेशनशिप से जुड़ी है. यह एक कॉमेडी फिल्म होगी जोकि 1 मार्च को रिलीज होगी. इससे पहले फिल्म का ट्रेलर और पोस्टर रिलीज किए जा चुके हैं जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला है. इन दिनों दोनों स्टार जमकर फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. दोनों की फिल्म से जुड़ी दोनों की खूब फोटो वीडियो सामने आ चुकी हैं.

https://www.instagram.com/p/BuECySCgYgl/

https://www.instagram.com/p/BuDcC6uAQDP/

https://www.instagram.com/p/BuDS7GMg05n/

https://www.instagram.com/p/Bt8ohwdAjdL/

https://www.instagram.com/p/Bt27mHcAtiR/

Luka Chuppi Song Tu Laung Main Elaachi: तू लौंग वे मैं इलायची सॉन्ग पर कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की देखिए लुका छिपी

Tags

Advertisement