बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुक छिपी के रिलीज हुए एक हफ्ता बीत चुका है. फिल्म लुका छिपी का बॉक्स ऑफिस पर पहला हफ्ता काफी धमाकेदार रहा है. फिल्म पहले हफ्ते 50 करोड़ रुपए की क्लब में शामिल हो चुकी है. जी हां लुका छिपी ने 7 दिनों में 50 करोड़ से ऊपर कमाई कर दिखाई है. फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर दूसरे हफ्ते की शुरुआत हो चुकी है.
फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म के एक हफ्ते का कलेक्शन शेयर किया है. कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, पकंज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना के शानदार अभिनय से सजी लुका छिपी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रर्दशन कर रही है. फिल्म ने गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर 4.03 करोड़ रुपए की कमाई की है. इससे पहले बुधवार को फिल्म ने 4.60 करोड़ का बिजनेस किया था.
मंगलवार को फिल्म ने 5.04 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था तो वहीं सोमवार को लुका छिपी ने 7.04 करोड़ रुपए जुटाए थे. इस तरह से फिल्म ने 1 हफ्ते में यानि 7 दिनों में अब तक कुल 53.70 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का दूसरा हफ्ता काफी चैलेंज भरा हो सकता है, क्योंकि आज शाहरुख खान के प्रोडक्शन में बनी अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म बदला भी रिलीज हो चुकी है.
'द कपिल शर्मा शो' फेम एक्ट्रेस उपासना सिंह ने हाल ही में अपने पर्सनल और…
एक महिला जमीन विवाद की शिकायत करने डीएसपी रामचंद्रप्पा के दफ्तर पहुंची थी। लेकिन यहां…
आम आदमी पार्टी द्वारा पुजारियों और ग्रंथियों को मानदेय देने की घोषणा के बाद शंकराचार्य…
देश के अधिकांश हिस्से कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे की चपेट में हैं, जिससे…
संजय खान ने बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम…
नई दिल्ली: आज शनिवार के दिन शनि के साथ चंद्रमा और शुक्र का निराला संयोग…