बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कृति सेनन और कार्तिक आर्यन की फिल्म लुका छुप्पी का डायलॉग प्रोमो रिलीज हुआ है. कॉमेडी भरा ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. कृति सेनन ने ये वीडियो ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो पर कृति ने कैप्शन दिया कि क्या खुल जाएगी गुड्डू और रश्मी की पोल? बता दें कृति सेनन इस फिल्म में रश्मी और कार्तिक आर्यन गुड्डू के रोल में नजर आएंगे.
लुका छुप्पी डायलॉग प्रोमो वीडियो फैंस को सोशल मीडिया पर काफी पसंद आ रहा है. बता दें इस फिल्म में कृति सेनन और कार्तिक आर्यन लिव-इन-रिलेशनशिप में रहेंगे. लेकिन शादीशुदा जिंदगी की तरह. हाल में ही कार्तिक आर्यन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ये फिल्म दूसरी फिल्मों जिनमें लिव-इन-रिलेशनशिप के बारे में दर्शाया गया था उनसे अलग हैं. क्योंकि इस फिल्म में ऐसे लिव-इन-रिलेशनशिप को दर्शाया गया है जो परिवार के साथ व्यतीत होगा.
कार्तिक आर्यन ने अपनी फिल्म लुका छुप्पी को कॉकटेल और शुद्ध देसी रोमांस से अलग बताया था. लुका छुप्पी के जरिए पहली बार कृति सेनन और कार्तिक आर्यन स्क्रिन शेयर कर रहे हैं. फिल्म 1 मार्च को रिलीज होगी. फिल्म युवाओं को काफी आकर्षित कर रही है. फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसपर फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली. फिलहाल कार्तिक कृति की जोड़ी फिल्म के प्रमोशन में काफी बिजी चल रही हैं.
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…