Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Loveyatri Song Dholida: सलमान खान की लवयात्री का गाना ढोलिडा रिलीज, वरीना हुसैन के साथ आयुष शर्मा ने जमकर किया डांडिया

Loveyatri Song Dholida: सलमान खान की लवयात्री का गाना ढोलिडा रिलीज, वरीना हुसैन के साथ आयुष शर्मा ने जमकर किया डांडिया

Loveyatri Song Dholida: सलमान खान ने लवयात्री फिल्म का गाना ढोलिडा रिलीज हो गया है. इस गाने में वरीना हुसैन और आयुष शर्मा डांडिया करते नजर आ रहे हैं. सलमान खान की इस फिल्म से आयुष शर्मा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं.

Advertisement
loveyatri song dholida
  • September 24, 2018 12:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Loveyatri Song Dholida: आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की फिल्म लवयात्री का गाना ढोलिडा रिलीज हो गया है. सलमान खान ने इस गाने को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. नवरात्रि के मौके पर आयुष की फिल्म का ये गाना धमाल मचाने वाला है क्योंकि इस गाने में वरीना के साथ आयुष जमकर डांडिया करते नजर आ रहे हैं. फास्ट म्यूजिक के साथ ये गाना सुनने में भी काफी बेहतरीन है. बता दें हाल ही में विवादों के बाद फिल्म के टाइटल को लवरात्रि से लवयात्री किया गया है. अब फिल्म का नाम लवयात्री हो गया है. 4 अक्यूबर को फिल्म रिलीज होने जा रही है जिसके लिए वरीना और आयुष इन दिनों गुजरात से लेकर मुंबई में फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं.  

बता दें सलमान खान इस फिल्म लवयात्रि से आयुष शर्मा और वरीना हुसैन बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. सलमान खान भी इस फिल्म के प्रमोशन में कोई कमी नहीं कर रहे हैं. फिल्म के कई गाने रिलीज हो चुके हैं और ये गाने यू ट्यूब पर धमाल मचा रहे हैं. दर्शकों को आयुष और वरीना की जोड़ी के साथ साथ फिल्म का ट्रेलर भी खूब पसंद आया है.  बता दें ये फिल्म नवरात्रि पर बेस्ड है जिसमें एक लड़के और लड़की की प्रेम कहानी को दिखाया गया है. 

लवयात्रि के कई पोस्टर भी सामने आ चुके हैं जिसमें वरीना और आयुष की रोमांटिक जोड़ी देखने को मिली है. फिल्म का निर्देशन अभिराज मिनावाल कर रहे हैं वहीं सलमान खान फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. नवरात्रि से पहले रिलीज होने वाली ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है देखना होगा वहीं दर्शकों के दिल में वरीना और आयुष की जोड़ी जगह बनाने में कामयाब होती है या नहीं ये भी देखने वाली बात होगी.

फिल्म लवयात्री को लेकर बढ़ीं सलमान खान, आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की मुश्किलें, कोर्ट में मुकदमा दर्ज

LoveYatri Poster: फिल्म रिलीज से पहले एक-दूसरे की निगाहों में डूबे नजर आए सलमान खान के लवयात्री आयुष शर्मा और वरीना हुसैन

 

Tags

Advertisement