Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • LoveYatri Social Reactions Live Updates: आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की लवयात्री द जर्नी ऑफ लव को मिला दर्शकों से प्यार

LoveYatri Social Reactions Live Updates: आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की लवयात्री द जर्नी ऑफ लव को मिला दर्शकों से प्यार

LoveYatri Social Reactions Live Updates: सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की पहली फिल्म लवयात्री रिलीज हो चुकी है. फिल्म में उनके साथ वरीना हुसैन की जोड़ी को फैंस से खूब प्यार मिल रहा है. गुजराती छोकरे के रोल में आयुष शर्मा ने गजब की एक्टिंग की है. लेकिन कुछ फैंस को लवयात्री द जर्नी ऑफ लव को बेकार कहा है क्योंकि फिल्म में अरबाज खान और सोहेल खान के होने से फिल्म पिटने वाली है.

Advertisement
SALMAN KHAN FILMS STARRING AAYUSH SHARMA WARINA HUSSAIN LOVEYATRI SOCAIL REACTIONS
  • October 5, 2018 1:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की पहली फिल्म लवयात्री द जर्नी ऑफ लव रिलीज हो चुकी है. गुजराती छोकरे बने आयुष शर्मा और एनआरआई लड़की वरीना हुसैन की लवस्टोरी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. हैंडसम आयुष शर्मा फिल्म में एक सिंपल से लड़के के लुक में नजर आ रहे हैं, तो खूबसूरत वरीना हुसैन के भी फैंस दीवाने हो रहे है.

प्यार भरी इस कहानी को जहां एक तरफ दर्शकों से प्यार भी मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर फिल्म में अरबाज खान और सोहेल खान के होने से भी दर्शकों ने अपनी पूरी भड़ास निकालने का कोई मौका नहीं गवांया. एक फैन का कहना है कि सभी मेगास्टार एक ही फिल्म  में है इसका मतलब कहानी बर्बाद और सबकी एक्टिंग फिल्म को वैसे ही ले डूबेगी.

सलमान खान तुमने अपने खुद के एक्सप्रेशन अपने जीजा आयुष शर्मा को गिफ्ट कर दिए है. तो वहीं सलमान खान के फैन उनकी लवयात्री को इस साल की सबसे बड़ी हिट बता रहे हैं. फिल्म की कहानी जहां दर्शकों को बेकार लग रही हैं तो इसके गानों ने उनके दिलों में जगह बनाने का काम कर दिया है. सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी लवयात्री को मिल रहे मिक्स रिस्पॉन्स से पहले ही आयुष शर्मा और वरीना हुसैन को सुपरस्टार बना दिया है.

https://twitter.com/Zero_Thug2018/status/1048109863698481152

https://twitter.com/iamruhi27/status/1047834233664823297

https://twitter.com/KamalRKaan/status/1047930498146873346

LoveYatri Celebs Reactions Live Updates: सितारों ने लुटाया आयुष शर्मा- वरीना हुसैन की लवयात्री पर भरपूर प्यार

LoveYatri Review: इश्क के खुमार से सराबोर लव यात्री आयुष शर्मा की बड़े परदे पर दस्तक, जानिए कैसी है उनकी पहली मूवी

Tags

Advertisement