LoveYatri Social Reactions Live Updates: सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की पहली फिल्म लवयात्री रिलीज हो चुकी है. फिल्म में उनके साथ वरीना हुसैन की जोड़ी को फैंस से खूब प्यार मिल रहा है. गुजराती छोकरे के रोल में आयुष शर्मा ने गजब की एक्टिंग की है. लेकिन कुछ फैंस को लवयात्री द जर्नी ऑफ लव को बेकार कहा है क्योंकि फिल्म में अरबाज खान और सोहेल खान के होने से फिल्म पिटने वाली है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की पहली फिल्म लवयात्री द जर्नी ऑफ लव रिलीज हो चुकी है. गुजराती छोकरे बने आयुष शर्मा और एनआरआई लड़की वरीना हुसैन की लवस्टोरी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. हैंडसम आयुष शर्मा फिल्म में एक सिंपल से लड़के के लुक में नजर आ रहे हैं, तो खूबसूरत वरीना हुसैन के भी फैंस दीवाने हो रहे है.
प्यार भरी इस कहानी को जहां एक तरफ दर्शकों से प्यार भी मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर फिल्म में अरबाज खान और सोहेल खान के होने से भी दर्शकों ने अपनी पूरी भड़ास निकालने का कोई मौका नहीं गवांया. एक फैन का कहना है कि सभी मेगास्टार एक ही फिल्म में है इसका मतलब कहानी बर्बाद और सबकी एक्टिंग फिल्म को वैसे ही ले डूबेगी.
सलमान खान तुमने अपने खुद के एक्सप्रेशन अपने जीजा आयुष शर्मा को गिफ्ट कर दिए है. तो वहीं सलमान खान के फैन उनकी लवयात्री को इस साल की सबसे बड़ी हिट बता रहे हैं. फिल्म की कहानी जहां दर्शकों को बेकार लग रही हैं तो इसके गानों ने उनके दिलों में जगह बनाने का काम कर दिया है. सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी लवयात्री को मिल रहे मिक्स रिस्पॉन्स से पहले ही आयुष शर्मा और वरीना हुसैन को सुपरस्टार बना दिया है.
https://twitter.com/Zero_Thug2018/status/1048109863698481152
#LoveYatri
hit hai boss
congratulations @BeingSalmanKhan bhaijaan 👍👍@aaysharma @Warina_Hussain good 👌— iprince (@Being_Prince_) October 5, 2018
Friday movie reviews :-#Loveyatri – Waste of time, nothing new except good music. Storyline is good but blunder work by lead actors. Direction and screenplay is average. ⭐⭐
— SOHAIL KHAN (@ItsSohailKhan) October 5, 2018
#Bollywood and Nepotism#Loveyatri might have actually worked with performers who could get their facial muscles to move in a halfway animated fashion.
The movie exists only to give @aaysharma his dream debuthttps://t.co/zhOIhwtfSx— Srujana Botcha (@SrujanaBotcha) October 5, 2018
So its clear that either the critics have no knowledge of movie or they r fake.. Bcz every critics gave 3 or 3.5 star to #Loveyatri every actors said its a beautiful movie but our audience has given 2 star to this movie.. That is why i always say don't believe in critics review.
— Bipin (@Bipintola) October 5, 2018
https://twitter.com/iamruhi27/status/1047834233664823297
https://twitter.com/KamalRKaan/status/1047930498146873346
#Loveyatri mania all over the galaxies.. But the aliens are complaining for not get tickets in other planets.. Such a huge mass hysteria created by aayush sir.. And reports are coming that it had already crossed lifetime business of avatar.. pic.twitter.com/RNKzknl461
— The Conscriptor (@IamG2_0) October 5, 2018