बॉलीवुड डेस्क, मुंबई, सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बन रही आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की लवयात्री का नया पोस्टर रिलीज हुआ है. लवयात्री के नए पोस्टर में आयुष शर्मा और वरीना हुसैन एक-दूसरे की नजरों में डूबे हुए दिख रहे हैं. लवरात्रि के इस पोस्टर को खुद सलमान खान ने अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है. बता दें कि फिल्म का नाम लवरात्रि से बदलकर लवयात्री कर दिया गया है. सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की फिल्म लवयात्री 5 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है.
सलमान खान ने आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की फिल्म की फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए इसके टाइटल चेंज का ऐलान भी किया है. इस पोस्टर को शेयर करते हुए सलमान खान ने लिखा है कि यह कोई स्पेलिंग मिस्टेक नहीं है. इसी के साथ लवरात्रि का नाम बदलकर लवयात्री कर दिया गया है. फिल्म के नाम को लेकर कुछ हिंदू संगठनों ने विरोध करना शुरू कर दिया था. उनका मानना था कि फिल्म लवऱात्रि का नाम माता के नवरात्रि सि लिया गया है, जिससे हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचती है.
इतना ही नहीं फिल्म लवरात्रि के टाइटल को लेकर हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी, वहीं अब सलमान खान ने फिल्म के नाम को ही बदलकर विवाद पर लगाम लगा दिया है. फिल्म लवयात्री के नए पोस्टर की बात करें तो फिल्म के नए पोस्टर में आयुष शर्मा और वरीना हुसैन हाथों में ड़ांडिया थामें एक दूसरे के प्यार में डूबे हिए नजर आ रहे हैं. इन दिनों आयुष और वरीना फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं.
विवादों के बीच सलमान खान ने आयुष शर्मा-वरीना हुसैन की फिल्म लवरात्रि का नाम बदलकर किया लवयात्री
Bigg Boss 12 Episode 2 Highlights: श्रीसंत के गुस्से का शिकार हुईं सोमी, फूट-फूटकर रोईं
जीजा आयुष शर्मा की फिल्म लवरात्रि से मुश्किल में सलमान खान, बिहार कोर्ट ने दिया FIR का आदेश
संजय खान ने बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम…
नई दिल्ली: आज शनिवार के दिन शनि के साथ चंद्रमा और शुक्र का निराला संयोग…
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को…
बताया जा रहा है कि चिथरी के रूटिया गांव में 650 मुस्लिम परिवारों के बीच…
पुनीत खुराना सुसाइड केस में एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पुनीत…
कुमार विश्वास आमतौर पर सॉफ्ट हिंदुत्व वाली लाइन लेकर ही चलते रहे हैं. उनके बीजेपी…