Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • LoveYatri Poster: फिल्म रिलीज से पहले एक-दूसरे की निगाहों में डूबे नजर आए सलमान खान के लवयात्री आयुष शर्मा और वरीना हुसैन

LoveYatri Poster: फिल्म रिलीज से पहले एक-दूसरे की निगाहों में डूबे नजर आए सलमान खान के लवयात्री आयुष शर्मा और वरीना हुसैन

LoveYatri Poster: सलमान खान के होम प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही आयुष शर्मा और वरीना हुसैन स्टारर फिल्म लवयात्री का लेटेस्ट पोस्टर रिलीज किया है. लवयात्री के नए पोस्टर में दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं. बता दें कि सलमान खान ने फिल्म लवरात्रि का नाम बदलकर लवयात्री कर दिया है. सलमान खान के जीजा और अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा की डेब्यू फिल्म लवयात्री 5 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Salman Khan changes the name of Loveratri to Loveyatri
  • September 19, 2018 9:11 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई, सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बन रही आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की लवयात्री का नया पोस्टर रिलीज हुआ है. लवयात्री के नए पोस्टर में आयुष शर्मा और वरीना हुसैन एक-दूसरे की नजरों में डूबे हुए दिख रहे हैं. लवरात्रि के इस पोस्टर को खुद सलमान खान ने अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है. बता दें कि फिल्म का नाम लवरात्रि से बदलकर लवयात्री कर दिया गया है. सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की फिल्म लवयात्री 5 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है.

सलमान खान ने आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की फिल्म की फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए इसके टाइटल चेंज का ऐलान भी किया है. इस पोस्टर को शेयर करते हुए सलमान खान ने लिखा है कि यह कोई स्पेलिंग मिस्टेक नहीं है. इसी के साथ लवरात्रि का नाम बदलकर लवयात्री कर दिया गया है. फिल्म के नाम को लेकर कुछ हिंदू संगठनों ने विरोध करना शुरू कर दिया था. उनका मानना था कि फिल्म लवऱात्रि का नाम माता के नवरात्रि सि लिया गया है, जिससे हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचती है.

इतना ही नहीं फिल्म लवरात्रि के टाइटल को लेकर हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी, वहीं अब सलमान खान ने फिल्म के नाम को ही बदलकर विवाद पर लगाम लगा दिया है. फिल्म लवयात्री के नए पोस्टर की बात करें तो फिल्म के नए पोस्टर में आयुष शर्मा और वरीना हुसैन हाथों में ड़ांडिया थामें एक दूसरे के प्यार में डूबे हिए नजर आ रहे हैं. इन दिनों आयुष और वरीना फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं. 

Aayush Sharma LoveYatri

विवादों के बीच सलमान खान ने आयुष शर्मा-वरीना हुसैन की फिल्म लवरात्रि का नाम बदलकर किया लवयात्री

Bigg Boss 12 Episode 2 Highlights: श्रीसंत के गुस्से का शिकार हुईं सोमी, फूट-फूटकर रोईं

जीजा आयुष शर्मा की फिल्म लवरात्रि से मुश्किल में सलमान खान, बिहार कोर्ट ने दिया FIR का आदेश

Tags

Advertisement