Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • LoveYatri Film Review: आयुष शर्मा-वरीना हुसैन के प्यार की खूबसूरत कहानी बयां कर रही है सलमान खान की लवयात्री

LoveYatri Film Review: आयुष शर्मा-वरीना हुसैन के प्यार की खूबसूरत कहानी बयां कर रही है सलमान खान की लवयात्री

LoveYatri Film Review: सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की फिल्म लवयात्री इस शुक्रवार 5 अक्टूबर 2018 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है. फिल्म लवयात्री से सलमान खान के जीजा यानि अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की लवयात्रि एक रोमांटिक फिल्म है, जिसमें रोनित रॉय दमदार लुक में नजर आएंगे. यहां पढ़ें लवयात्री फिल्म रिव्यू

Advertisement
LoveYatri Movie Review in Hindi, Salman Khan Films LoveYatri telling a beautiful love story of Ayush Sharma and Warina Hussain
  • October 4, 2018 11:38 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. LoveYatri Film Review in Hindiसलमान खान के प्रोडक्शन में बनी आयुष शर्मा और वरीना हुसैन स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म लवयात्री कल यानि शुक्रवार 5 अक्टूबर 2018 को रिलीज हो रही है. फिल्म लवयात्री से सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा बॉलीवुड (Bollywood) में डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म लवयात्री का ट्रेलर और गाना पहले ही यूट्यूब पर हिट हो चुका है. वहीं फिल्म क्रिटिक्स का मानना है कि सलमान खान की यह फिल्म लवयात्री बॉक्स ऑफिस पर भी तहलका मचा सकती है. लवयात्री के सभी सॉन्ग इनदिनों लोगों के जुबां पर चढ़े हुए हैं. अगर आप भी कल फिल्म लवयात्री देखने जाने का मन बना रहे हैं तो इससे पहले यहां पढ़ लें लवयात्री का रिव्यू (LoveYatri Film Review) …

फिल्म – लवयात्री
निर्माता- सलमान खान
निर्देशक- अभिराज मीनावाला
स्टार कास्ट- आयुष शर्मा, वरीना हुसैन, रोनित रॉय, राम कपूर
मूवी टाइप- रोमांटिक ड्रामा

लवयात्री का रिव्यू (LoveYatri Film Review)

सलमान खान फिल्म्स के प्रोडक्शन के बैनर तले बनी लवयात्री एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जो कि नवरात्रि के नौ दिनों पर आधारित है. फिल्म लवयात्री में नवरात्रि के दिनों में होने वाले डांडिया प्रोग्राम को भी बढ़-चढ़ कर दिखाया गया है. फिल्म में आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की मुलाकात भी डांडिया और गरबा प्रोग्राम के दौरान होती है. फिल्म में आयुष शर्मा और वरीना हुसैन के बीच प्यारी नोंक झोंक भी दर्शकों को देखने को मिलेगी. आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की फिल्म लवयात्री पूरी तरह से एक लव स्टोरी है, जिसमें आयुष-वरीना के रोमांस के साथ-साथ रॉनित रॉय और राम कपूर का दमदार अभिनय दर्शकों को काफी पसंद आएगा. सलमान खान की फिल्म लवयात्री रोमांस, प्यार और ड्रामा से भरपूर है, जो कि दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच कर लाने में जरूर कामयाब होगी. फिल्म लवयात्री के बारे में इससे ज्यादा जानने के लिए आपको कल तक का इंतजार करना पड़ेगा. .

Video: प्रियंका चोपड़ा ने बच्चों के साथ किया आयुष शर्मा- वरीना हुसैन की लवयात्री के छोगाड़ा तारा गाने पर डांस

लवयात्री फिल्म के गाने छोगाड़ा तारा पर सोनाक्षी सिन्हा का मजेदार डांस देख छूट जाएगी हंसी

Tags

Advertisement