Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • फिल्म लवयात्री को लेकर बढ़ीं सलमान खान, आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की मुश्किलें, कोर्ट में मुकदमा दर्ज

फिल्म लवयात्री को लेकर बढ़ीं सलमान खान, आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की मुश्किलें, कोर्ट में मुकदमा दर्ज

सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बन रही लवयात्री को लेकर विवाद खत्म नहीं हो रहा है. फिल्म का नाम लवरात्री से बदलकर लवयात्री करने के बाद अब फिल्म में दिखाए गए गरबा सीन्स को लेकर विवाद शुरू हो गया है. दरअसल सलमान खान, आयुष शर्मा वरीना हुसैन और फिल्म सेंसर बोर्ड के खिलाफ गरबा की पवित्रता भंग करने के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.

Advertisement
Complaint filed against Loveyatri producer Salman Khan Aayush Sharma and Warina Hussain
  • September 23, 2018 12:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान के प्रोडक्शन में बन रही आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की फिल्म लवयात्री को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हाल ही में सलमान खान ने फिल्म नाम को लेकर बढ़ते देख फिल्म का टाइटल लवरात्री से बदलकर लवयात्री कर दिया था, लेकिन बावजूद भी विवाद पर पूर्णविराम नहीं लगा है. दरअसल, फिल्म लवयात्री को लेकर वडोदरा कोर्ट में नई शिकायत दर्ज करवाई गई है. शिकायत में फिल्म के प्रोड्यूसर सलमान खान, आयुष शर्मा और वरीना हुसैन पर गरबे की पवित्रता भंग करने का आरोप लगाया गया है.

फिल्म लवयात्री को लेकर यह शिकायत वडोदरा के चीफ ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट की कोर्ट में दर्ज कराई गई है. शहर के वाघोडिया रोड निवासी मेघा बेन पुरोहित और मकरपुरा के प्रवीण तरबदा ने लवयात्री के प्रोड्यूसर सलमान खान, कलाकारों आयुष शर्मा और वरीना हुसैन, फिल्म के डायरेक्टर और फिल्म सेंसर बोर्ड के चेयरमैन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. वहीं फिल्म लवयात्री को लेकर मामले में सुनवाई 27 दिसंबर को की जाएगी.

शिकायतकर्ताओं का आरोप में है फिल्म लवयात्री में हिंदूओं के पवित्र पर्व के दौरान किए गए गरबे का फिल्म में गलत तरीके से प्रयोग किया गया है जिससे  गरबे की पवित्रता भंग होती है. बता दें इससे पहले फिल्म के नाम को लेकर विवाद हुआ था कि माता के पवित्र पर्व नवरात्री के नाम पर फिल्म का नाम लवरात्री रखकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है. जिसके बाद सलमान खान ने फिल्म का नाम लवरात्री से बदलकर लवयात्री कर दिया था. 

LoveYatri Poster: फिल्म रिलीज से पहले एक-दूसरे की निगाहों में डूबे नजर आए सलमान खान के लवयात्री आयुष शर्मा और वरीना हुसैन

विवादों के बीच सलमान खान ने आयुष शर्मा-वरीना हुसैन की फिल्म लवरात्रि का नाम बदलकर किया लवयात्री

 

Tags

Advertisement