Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • LoveYatri Celebs Reactions: सितारों ने लुटाया आयुष शर्मा- वरीना हुसैन की लवयात्री पर भरपूर प्यार

LoveYatri Celebs Reactions: सितारों ने लुटाया आयुष शर्मा- वरीना हुसैन की लवयात्री पर भरपूर प्यार

LoveYatri Celebs Reactions : सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की फिल्म लवयात्री द जर्नी ऑफ लव आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म की कहानी और आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की रोमांटिक जोड़ी ने बॉलीवुड सितारों के दिल में जगह बना ली है. दोनों के इस प्यार भरे सफर को शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, राज कुंद्रा, पलक मुछ्छल और बाकी सितारों को इंप्रेस कर दिया है.

Advertisement
aayush sharma warnia hussain loveyatri celebs gives thumbs up to the new pair of bollywood with their performances
  • October 5, 2018 12:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान की फिल्म्स के बैनर में बनी आयुष शर्मा- वरीना हुसैन की लवयात्री द जर्नी ऑफ लव आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. रोमांस, ड्रामा और कॉमेडी से भरूपर लवयात्री के जरिए बॉलीवुड को उनका नया रोमांटिक हीरो मिल गया है. फिल्म की कहानी गुजरात के बैकग्राउंड के एक छोटे से शहर पर बनी गुजराती छोकरे आयुष शर्मा और एनआऱआई लड़की वरीना हुसैन की प्यार भरी लवस्टोरी के बारे में है.

सुश्रुत को मिशेल उर्फ मनीषा को पहली बार देखते ही पंसद आ जाती है. लेकिन उसे पाने के लिए सुश्रुत को कई पापड़ भी बेलने पड़ते हैं, हालांकि उसे ये नहीं पता कि मिशेल को वो प्यार करता है या नहीं और पा सकेगा. लेकिन सुश्रुत के मामा राम कपूर को पूरा भरोसा है कि मिशेल उसे जरुर मिलेगी. फिल्म काफी सिंपल और रोमांटिक है, वहीं सलमान खान के जीजा और एक पॉलिटिकल फैमिली से होने के बाद भी फिल्म में आयुष शर्मा को एक सिंपल से लड़के के रुप में पेश किया गया है.

आयुष शर्मा काफी हैंडसम है और उनका यही चार्म फिल्म में भी काम आ रहा है. बॉलीवुड सितारें आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की जोड़ी की काफी तारीफ कर रहे हैं, फिल्म में दिख रही इनकी स्वीट से लवस्टोरी और भरपूर गरबे ने सितारों को झूमने को मजबूर कर दिया है.

https://twitter.com/AliQuliMirzaAQM/status/1047919213082423296

https://twitter.com/Saqibsaleem/status/1047889064962220033

https://twitter.com/one_by_two/status/1047467549707972608

https://twitter.com/karanjohar/status/1047379139500683264

LoveYatri Review: इश्क के खुमार से सराबोर लव यात्री आयुष शर्मा की बड़े परदे पर दस्तक, जानिए कैसी है उनकी पहली मूवी

Loveyatri Box Office Prediction: आयुष शर्मा-वरीना हुसैन के रोमांस से भरपूर सलमान खान की लवयात्री पहले दिन कमा सकती है 5 करोड़

Tags

Advertisement