Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Loveyatri box office collection Day 3 Live Updates: आयुष शर्मा-वरीना हुसैन की लवयात्री तीसरे दिन कमा सकती है 4 करोड़

Loveyatri box office collection Day 3 Live Updates: आयुष शर्मा-वरीना हुसैन की लवयात्री तीसरे दिन कमा सकती है 4 करोड़

Loveyatri box office collection Day 3 Live Updates: सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की फिल्म लवयात्री इस शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है. लवयात्री का ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन1.80 करोड़ और दूसरे दिन शनिवार का कलेक्शन 2 करोड़ रुपए रहा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म लवयात्री बॉक्स ऑफिस तीसरे दिन रविवार को 4 करोड़ के आस-पास कमाई कर सकती है.

Advertisement
Salman Khan Films Aayush Sharma, Warina Hussain-starrer loveyatri is expected to rake in 4 crore on third day
  • October 7, 2018 12:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Loveyatri box office collection Day 3 Live Updates: सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की फिल्म लवयात्री की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत धीमी रही है. फिल्म लवयात्री ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर केवल 1.80 करोड़ का बिजनेस किया था. जबकि शनिवार को फिल्म की कमाई में थोड़ा ईजाफा देखा गया है. सलमान खान के जीजा यानि अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा की फिल्म लवयात्री बॉक्स ऑफिस पर धीमी चाल चल रही है. हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि रिलीज के तीसरे दिन रविवार को लवयात्री अच्छा कलेक्शन कर सकती है.

फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट सुमित केडल ने ट्वीट कर लवयात्री के कलेक्शन के बारे में जानकारी शेयर की है. सुमित केडल ने लिखा है कि आयुष शर्मा की फिल्म लवयात्री दूसरे दिन शनिवार को केवल 2 करोड़ रुपए का ही बिजनेस कर पाई है. इससे पहले फिल्म ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 1.80 करोड़ का बिजनेस किया था. इस तरह सलमान खान प्रोडक्शन फिल्म लवयात्री दो दिन में केवल 3.80 करोड़ रुपए ही जुटा पाई है. जबकि आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन दो दिन में 7.40 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है.

रविवार को फिल्म की कमाई में ईजाफा देखा जा सकता है, क्योंकि छुट्टी के दिन दर्शक ज्यादा सिनेमाघर की तरह रुख कर सकते हैं. कमाई में बढोत्तरी की एक कारण यह भी है कि फिल्म लवयात्री के साथ कोई बड़ी बजट की मूवी नहीं रिलीज हुई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि लवयात्री रिलीज के तीसरे दिन रविवार को करीब 4करोड़ रुपए का बिजनेस कर सकती है.

Loveyatri box office collection Day 2 Live Updates: आयुष शर्मा-वरीना हुसैन की लवयात्री दूसरे दिन कमा सकती है 3 करोड़

LoveYatri Review: इश्क के खुमार से सराबोर लव यात्री आयुष शर्मा की बड़े परदे पर दस्तक, जानिए कैसी है उनकी पहली मूवी

 

Tags

Advertisement